अयोध्या धामप्रशासन
माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय वित्त मंत्री जी भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने किया निरीक्षण

माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय वित्त मंत्री जी भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने किया निरीक्षण
अयोध्या धाम
मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी का एक दिवसीय दौरे पर व मा0 केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी कल दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को दो दिवसीय दौरे पर जनपद अयोध्या में आगमन प्रस्तावित है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मा0 केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का दोपहर लगभग 2:50 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या पर आगमन होगा, जहां से वह होटल रेडिशन जाएगी तत्पश्चात बृहस्पति कुंड में प्रतिमाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसी दौरान माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी का निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लगभग 03:00 बजे राम कथा पार्क के हेलीपैड पर आगमन होगा जहां से वह हनुमानगढ़ी व प्रभु श्री राम लाल का दर्शन पूजन करने के बाद मा0 केंद्रीय वित्त मंत्री जी के साथ बृहस्पति कुंड के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री भारत सरकार द्वारा बृहस्पति कुंड में प्रमुख दक्षिण भारतीय संतों की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के पश्चात माननीयों द्वारा तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र लाॅन (पी०एफ०सी०) श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात माननीय मुख्यमंत्री जी महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे और लखनऊ के लिए रवाना होंगे तथा माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री महोदया सरयू आरती के कार्यक्रम में शामिल होंगी। सरयू आरती कार्यक्रम के पश्चात होटल रेडिसन पहुंचेंगी जहां रात्रि विश्राम करेंगी।

माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अगले दिन दिनांक 9 अक्टूबर 2025 को प्रातः 6:00 बजे प्रभु श्री राम लाल के सिंगार आरती में शामिल होंगी तत्पश्चात श्री राम जन्मभूमि परिसर के अन्य मंदिरों का दर्शन पूजन करेंगी तथा अन्य प्रस्तावित कार्यक्रमों में शामिल होंगी। श्री राम जन्मभूमि कार्यक्रम के पश्चात माननीय वित्त मंत्री होटल रेडिसन पहुंचेंगी और फिर दोपहर लगभग 02:20 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या के लिए रवाना होगी।

जिला सूचना अधिकारी श्री संतोष कुमार द्विवेदी ने जनपद के सभी सम्मानित मीडिया प्रतिनिधियों को सूचित किया है कि उपरोक्त कार्यक्रम के कवरेज की फोटो और वीडियो समय-समय पर सूचना विभाग अयोध्या द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।




