अयोध्या दीपोत्सव 2025अयोध्या धाम
मीडिया के लोगों से अनुरोध है कि प्राधिकरण के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में जनता तक पहुंचने में सहयोग करें : डा मुरलीधर सिंह अधिवक्ता उच्च न्यायालय

मीडिया के लोगों से अनुरोध है कि प्राधिकरण के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में जनता तक पहुंचने में सहयोग करें : डा मुरलीधर सिंह अधिवक्ता उच्च न्यायालय
अयोध्या धाम
अयोध्या के अयोध्या के दीपोत्सव के वर्तमान स्वरूप को देने में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री प्रथमेश कुमार जी का विशेष महत्व है श्री कुमार ने अयोध्या के तीसरे एवं चौथे दीपोत्सव का का सफलता पूर्वक मार्गदर्शन किया था |
डा मुरलीधर सिंह अधिवक्ता
मा उच्च न्यायालय एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण
mob no 7080510637
अयोध्या एवं लखनऊ से
18 अक्टूबर 2025
श्री राम जन्मभूमि के लिए पूजन के के समय 2020 तथा मा प्रधानमंत्री जी के आगमन 2021 में अयोध्या के मुख्य विकास अधिकारी थे |

उसके बाद माननीय मुख्यमंत्री जी ने के कार्य की कुशलता को देखते हुए अपना विशेष सचिव बनाया था तथा विशेष सचिव के पद पर 4 साल कार्य करते हुए विगत वर्ष जुलाई में लखनऊ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया है श्री प्रथमेश कुमार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन के बाद इसको ऊंचाई पर लाने का मुख्य श्रेय जाता है
इस प्रकार तत्कालीन समय के तत्कालीन समय के मंडल आयुक्त श्री एमपी अग्रवाल जी श्री गौरव दयाल जी का विशेष श्रेय जाता है श्री प्रथमेश कुमार जी 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं मुख्यमंत्री जी के विशेष सचिव बनने के पहले बनने के पहले मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या में ही थे तथा इसके पूर्व गोरखपुर एवं आगरा में भी तैनात रहे हैं श्री कुमार एक मेहनती ईमानदार पारदर्शी कर्मठ अधिकारी है आपके विगत वर्ष जुलाई में लखनऊ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष होने पर प्राधिकरण के कार्यों में गुणात्मक सुधार हुआ है जहां पारदर्शिता बड़ी है वही जवाब देही भी निश्चित हुई है |

इन्होंने मा मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर अनेक कार्य किया है लखनऊ प्राधिकरण के भूमि के उपयोग का का ई ऑक्शन किया जाना शामिल है | इससे किसी भी प्रकार के बिचौलियों से मुक्ति मिलती है
तथा वरिष्ठ अधिकारियों के देखरेख में पूर्णता पारदर्शिता से कार्य संपादित होता है
श्री कुमार की काम की कुशलता को मा मुख्यमंत्री जी भी विशेष महत्व देते हैं
इसी के कारण निवेस सबमिट अपर मुख्य अधिकारी बनाया है वहां का भी कार्य करते हैं मेरा विशेष रूप से मीडिया के लोगों से अनुरोध है अनुरोध है कि प्राधिकरण के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में जनता तक पहुंचने में सहयोग करें प्राधिकरण के विषय में कोई अनावश्यक बातें प्रकाश में आती है तो संबंधित क्षेत्र के अधिकारी संबंधित कार्य अधिकारी एवं जोनल अधिकारी से भी जानकारी कर ही मीडिया में प्रकाशित करें
यह विभाग माननीय मुख्यमंत्री जी के अधीन आता है |मुख्यमंत्री जी मुख्यमंत्री जी स्वयं इस पर नजर रखते हैं हमें भी प्राधिकरण में मुख्यमंत्री जी का आशीर्वाद से आप लोगों के सूचना विभाग में कार्य करने के बाद अधिवक्ता के रूप में कार्य शुरू कर रहा हूं ,

आप लोगों के भी कार्यों को वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंचाऊंगा कोई विशेष बात होगी तो आपको जानकारी भी दूंगा
आज अयोध्या दीपोत्सव के अवसर पर
धनतेरस के अवसर पर एवं पवित्र दीपावली के अवसर पर आप लोगों को बहुत-बहुत बधाई |
आपका भाई
डा मुरलीधर सिंह
अधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण
पूर्व उपनिदेशक अयोध्या धाम वाराणसी धाम
कुंभ मेला
प्रभारी मुख्यमंत्री मीडिया सेंटर लोक भवन एवं प्रभारी विधानसभा प्रेस रूम
जय हिंद जय भारत
आप लोगों को दीपावली एवं दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं एवं आप सभी को सादर प्रणाम




