
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर ” दि आयुष्मान फाउंडेशन” द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
अयोध्या
महर्षि वाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर दि आयुष्मान फाउंडेशन द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय, अयोध्या स्थित ब्लड बैंक में किया गया। इस अवसर पर कुल 10 रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया। शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंदों की मदद के लिए रक्त संग्रह करना था। आयुष्मान फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि भविष्य में भी इसी तरह के सेवा कार्यों का आयोजन किया जाता रहेगा।

फाउंडेशन ने सभी रक्तदाताओं जिसमे पंकज पांडेय, अरविंद रावत, सुरेश कुमार, पवन पटेल, विश्वजीत सिंह, इति सोनकर, शनि कुमार पाल, धीरेंद्र प्रताप सिंह, दीपक सिंह, अनुज सिंह का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र और धन्यवाद पत्र देकर सम्मानित किया। संस्था की तरफ़ से रक्तदान प्रभारी मो अहद, संरक्षक राजेश चौबे, बसंत वर्मा, आशुतोष पटेल, विनय कुशवाहा, रुचि पांडेय, काजल, प्रवीण सिंह मौजूद रहे !

इस अवसर पर जिला अस्पताल के अधिकारियों और चिकित्सा कर्मचारियों ने भी शिविर की सफलता में सहयोग प्रदान किया।




