
पूर्व मंत्री श्री तेज नारायण पांडे “पवन” ने जुलूस गौसिया का किया जोरदार स्वागत
अयोध्या
पूर्व मंत्री श्री तेज नारायण पांडे पवन ने जुलूस गौसिया का किया स्वागत महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम सहित महानगर कमेटी के लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया |
आज जुलूस मोहम्मदी का रीडगंज चौराहे पर पूर्व मंत्री श्री तेज नारायण पांडे पवन ने स्वागत किया इस मौके पर महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम सहित महानगर कमेटी के लोगों ने भी माला पहनाकर स्वागत किया इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि ये त्योहार अमन, भाईचारे और इंसानियत का संदेश देता है, पूरे देश में आपसी भाईचारा बना रहे यही मेरी प्राथना है! महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, प्रवक्ता राकेश यादव, प्रवीण राठौर सचिव,जगन्नाथ यादव, वीरेंद्गगौतम,अल्पसंख्यक सभा प्रदेश उपाध्यक्ष फरीद कुरैशी, पूर्व सभासद वसी हैदर ,पूजा वर्मा, शिव बरन यादव ,राम अंजोर यादव ,अंसार अहमद बब्बन, अली सईद खान, नूर बाबू, शहबाज लकी, अनस खान, इत्यादि लोग मौजूद रहे|




