अयोध्या धामकार्तिक परिक्रमा मेला
परिक्रमा में हरजीत कौर मेमोरियल सेवा समिति द्वारा सेवा शिविर का आयोजन किया गया

परिक्रमा में हरजीत कौर मेमोरियल सेवा समिति द्वारा सेवा शिविर का आयोजन किया गया
अयोध्या धाम
14 कोसी परिक्रमा के शुभ अवसर पर राम नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की सेवा को समर्पित श्रीमती हरजीत कौर मेमोरियल सेवा संस्था के तत्वावधान में विराट भंडारे का भव्य आयोजन किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी संस्थान अयोध्या धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अयोध्या विधानसभा प्रत्याशी सुरेश यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान माझी मझवार समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष रामजस माझी और पुरोहित समाज के अध्यक्ष राजेश महाराज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे सेवा शिविर 14 कोसी परिक्रमा पथ स्थित ब्रह्मकुंड निकट लगाया गया, जिसका संचालन समिति के अध्यक्ष गुरवीर सिंह सोढ़ी के नेतृत्व में किया गया। उद्घाटन के पश्चात सुरेश यादव ने कहा कि “भक्तों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है, यह परिक्रमा करने के समान ही फलदायी होता है उन्होंने बताया कि इस सेवा शिविर में परिक्रमा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद, चाय, पानी, भोजन प्रसादी और आवश्यक सामग्री का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है कार्यक्रम में संस्था के मीडिया प्रभारी अंकुर पांडे, कोषाध्यक्ष नवनीत कौर, ब्रह्मकुंड गुरुद्वारा के ज्ञानी गुरजीत सिंह, अगमप्रीत सिंह समेत कई समाजसेवी एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।




