अयोध्या धामदेश भक्ति
रामजन्मभूमि पर भव्य पथ संचलन कर अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का दिया संदेश

रामजन्मभूमि पर भव्य पथ संचलन कर अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का दिया संदेश
अयोध्या धाम
रामनगरी अयोध्या की पावन भूमि पर को विजया दशमी के अवसर पर रामजन्मभूमि परिसर में भव्य पद संचलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व समाजसेवी श्री सुशील चतुर्वेदी ने किया, जिसका आयोजन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन द्वारा तथा श्री प्रकाश पाठक के सहयोग से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अनुशासित पंक्तियों में हुए इस संचलन ने नगरवासियों का ध्यान आकर्षित किया। पद संचलन के दौरान उपस्थित लोगों ने एकता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया तथा एक-दूसरे को विजया दशमी की शुभकामनाएं दीं।

आयोजन में अनेक गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। इनमें अयोध्या सांसद लालू सिंह, महापौर गिरीश त्रिपाठी, संत समाज से राजू दास महाराज, विभिन्न मठ-मंदिरों के साधु-संत और नगर के सम्मानित नागरिक प्रमुख रूप से शामिल रहे। इनकी मौजूदगी से कार्यक्रम और भी भव्य हो गया। अपने संबोधन में समाजसेवी सुशील चतुर्वेदी ने कहा कि यह आयोजन केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र की शक्ति, संगठन और प्रेरणादायी एकता का संदेश भी देता है। उन्होंने युवाओं से राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भागीदारी की अपील की। संत समाज और गणमान्य अतिथियों ने इस पद संचलन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन अयोध्या की गौरवशाली परंपरा और राष्ट्रप्रेम की झलक प्रस्तुत करते




