
राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश उपाध्यक्ष ने मान्यवर काशीराम जी की पूर्ण्यतिथि में हुए शामिल
अयोध्या
राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विश्वेश नाथ मिश्र “सुडडू मिश्रा” ने सोहावल ब्लॉक के मुबारकगंज गांव में जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी रालोद नेता गंगाराम वर्मा द्वारा आयोजित मान्यवर काशीराम जी की पूर्ण्यतिथि में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए |

साथ में अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल क्षेत्रीय महामंत्री राजेश तिवारी युवा लोक दल के अनिल वर्मा राम आदि तमाम रालोद के नेता साथ रहे।
सभी ने मान्यवर काशीराम की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और जिला पंचायत सोहावल तृतीय से भाई गंगाराम वर्मा जी को जिताने की अपील भी किया।




