अयोध्या धामश्री राम जन्मभूमि मन्दिर

रमणरेती वृंदावन के कर्णिक पीठाधीश्वर संत स्वामी श्री गुरूशरणानंद महाराज जी ने श्री राम लला का किया दर्शन 

रमणरेती वृंदावन के कर्णिक पीठाधीश्वर संत स्वामी श्री गुरूशरणानंद महाराज जी ने श्री राम लला का किया दर्शन
अयोध्य धाम
रमणरेती वृंदावन के कर्णिक पीठाधीश्वर वायोवृद्ध संत स्वामी गुरूशरणानंद महाराज आज अयोध्या पहुंचकर श्रीराम लला वा रामदरबार का अपने शिष्य भक्तों के साथ दर्शन किया। इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय ने स्वयं उपस्थित रहकर मंदिर निर्माण संबंधित विषय से अवगत कराया। इस दौरान ट्रस्ट कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि भी उपस्थित रहे।
इस दौरान स्वामी गुरशरणानंद महराज ने मंदिर परिसर का अवलोकन करते हुये कहा यह सनातन का स्वाभिमान है। भगवान की लीला हमें समाजिक समन्वय की प्रेणा देती है। भक्तों को यह भूमि भक्ति त्याग और समर्पण का संदेश देती आई है और सदैव देती रहेगी।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की निष्ठा और समर्पण से मंदिर की सुंदरता संपूर्ण विश्व को आकर्षित कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!