अयोध्या धाम
संस्कार भारती अयोध्या महानगर अध्यक्ष पद पर पुनः ऋचा उपाध्याय जी को मनोनीत किया गया

संस्कार भारती अयोध्या महानगर अध्यक्ष पद पर पुनः ऋचा उपाध्याय जी को मनोनीत किया गया
अयोध्या धाम
संस्कार भारती अवध प्रान्त के कार्यकारी अध्यक्ष सीताराम कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संस्कार भारती के महानगर इकाई के अध्यक्ष की घोषणा की गई l विगत तीन वर्षों से संस्था के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रही श्रीमती ऋचा उपाध्याय को पुनः अध्यक्ष मनोनीत किया गया l इस अवसर पर महानगर प्रचारक सुदीप जी प्रान्तीय महामंत्री अमित कुमार एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे l उक्त बैठक गुरुनानक एकेडमी में आयोजित हुई l
ऋचा उपाध्याय अयोध्या महोत्सव न्यास की महासचिव के साथ एक शिक्षिका हैं ,जिनको अयोध्या रत्न के साथ राज्य ICT पुरस्कार, बेस्ट टीचिंग लर्निंग मटेरियल,उत्कृष्ट संस्कृति एवं कला सामग्री निर्माण जैसे जनपद एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हैं l इनके मार्गदर्शन में छात्रों ने राज्य स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अयोध्या को प्रथम स्थान पर स्थापित किया।साहित्य के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि के लिये सम्मानित की जा चुकी हैं l
ऋचा उपाध्याय ने अपनी कार्यकारणी की घोषणा भी की जिसमे महामंत्री जनार्दन पाण्डेय,
कोषाध्यक्ष स्वाति सिंह,
उपाध्यक्ष आनंद मोटवानी, शिप्रा श्रीवास्तव, डॉ विभा तिवारी ,अर्चना गोस्वामी एवं अभिषेक सिंह
मंत्री दीपिका निगम, राजेश्वरी मौर्य
लोककला संयोजक विजय यादव
कला धरोहर संयोजक
श्रीमती स्वदेश मल्होत्रा
साहित्य कला संयोजक ज्योति मिश्रा मंचीय कला संयोजक – राजेश कुमार गौड़
दृश्य कला संयोजक – डॉ अंबरीष श्रीवास्तव समाहित हैं l
ऋचा उपाध्याय ने अध्यक्ष पद के दायित्व के लिये सभी को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अयोध्या महानगर के कलाकारों के लिए समर्पित भाव से कार्य कर उनके उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगी l
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया l तदोपरांत संस्कार भारती के ध्येय गीत की प्रस्तुति की गई l अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया गया l कार्यक्रम का परिचय एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रान्तीय उपाध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संस्कार भारती की स्थापना पद्मश्री बाबा योगेन्द्र ने की थी l आज यह संस्था विश्व पटल पर कलाकारों के लिए समर्पित है l
अध्यक्ष की घोषणा प्रांतीय महामंत्री अमित ने की l नवीन कार्यकारणी को संबोधित करते हुए महानगर प्रचारक सुदीप ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा l




