अयोध्या धामधर्म
श्री सेवा संस्थान ने परिक्रमा में श्रद्धालुओं के लिए लगाया निःशुल्क दवा एवं पानी वितरण शिविर

श्री सेवा संस्थान ने परिक्रमा में श्रद्धालुओं के लिए लगाया निःशुल्क दवा एवं पानी वितरण शिविर
अयोध्या धाम
भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या धाम में परिक्रमा मार्ग श्री राम नेत्रालय के बगल श्री सेवा संस्थान द्वारा कैंप लगाकर 14 कोसी परिक्रमा करने वाले परिक्रमार्थियों की गई सेवा। सेवा से गदगद हुए परिक्रमार्थी, कैंप में दवा और मरहम पट्टी की व्यवस्था की गई श्री सेवा संस्थान के अध्यक्ष आशुतोषानंद त्रिपाठी ने स्वयं अपने हाथों से पट्टी बांधकर सेवा की। निशुल्क दवा सेवा के साथ विश्राम और गर्म पानी की भी व्यवस्था की गई थी जिससे परिक्रमा करने वाले लाखों श्रद्धालुओं को काफी आराम मिला। सेवा शिविर का शुभारंभ श्री राम नेत्रालय के संस्थापक, निदेशक डॉक्टर संजीव थापर ने किया, इस दौरान विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा, राम शंकर यादव उर्फ टीनू , पूर्व सभासद धर्मवीर दुबे ने हनुमान जी को माल्यार्पण कर किया।आचार्य रणंजय शास्त्री ने वैदिक मंत्रों से हनुमान का पूजन कराये। सेवा शिविर में बुधवार शाम 8 बजे से लेकर गुरुवार देर रात तक चलता रहा जब तक श्रद्धालु परिक्रमा करते हैं। कैंप में लाखों श्रद्धालुओं की सेवा दवा मरहम पट्टी विश्राम व्यवस्था और गर्म पानी से की गई।
संस्था के अध्यक्ष आशुतोषानंद त्रिपाठी ने बताया कि शिविर में भक्तों का प्राथमिक उपचार कराया गया, इसके साथ ही फल का वितरण किया गया। संस्थान के उपाध्यक्ष महंत अवधेश दास ने कहा कि अक्षय नवमी के दिन भक्तों की सेवा करना हमारे लिए हर्ष का विषय है। भगवान की कृपा से आज हम राम भक्तों की सेवा कर रहे है। महासचिव ओंकार पांडेय ने बताया कि संस्था की ओर से नौ वर्षों से परिक्रमा मार्ग पर राम भक्तों के लिए सेवा शिविर लगाया जा रहा है।शिविर में सचिव बृजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि संरक्षक शैलेंद्र मणि पांडेय, भानु प्रताप सिंह, रवि नारायण मिश्रा, राघवेंद्र मिश्रा, रमेश त्रिपाठी, गजेंद्र दास, पार्षद अंकित त्रिपाठी ने कैंप में विशेष सहयोग किया। सौरभ शुक्ला , संतोष सिंह, डॉ रोहित मिश्रा,संजय श्रीवास्तव, यशोदा सिंह, डॉ ओपी श्रीवास्तव, बद्री पांडेय, भागवत पांडेय, मदन सिंह विनय कुमार पांडे, सुधांशु तिवारी, रमेश तिवारी, अजय त्रिपाठी, भगवत प्रसाद पांडे, रविंद्र श्रीवास्तव, बालकृष्ण मिश्रा, कौशल पांडे, अमरदीप, केसरी किशोर, माधवानंद, सुधांशु , अमरजीत पांडे,समेत अनेक लोग शिविर में 24 घंटे भक्तों की सेवा करते रहे।




