अयोध्या धाम
श्री श्याम किशोर कुंज शीश महल (ठकुराइन मंदिर) में श्रद्धा भाव से मनाया गया अन्नकूट महोत्सव

श्री श्याम किशोर कुंज शीश महल (ठकुराइन मंदिर) में श्रद्धा भाव से मनाया गया अन्नकूट महोत्सव
अयोध्या धाम
सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन अनन्तविभूषित 1008 परमपूज्य महन्त प्रेम दास महाराज के निज स्थान श्रीश्याम किशोर कुंज शीश महल (ठकुराइन मंदिर) में अन्नकूट महोत्सव बड़े श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर में भगवान को विविध प्रकार के व्यंजन, मिठाइयाँ और भोग अर्पित किए गए। मंदिर में प्रमुख शिष्य डॉ. महेश दास जी महाराज ने अपने गुरुदेव की परंपरा का पालन करते हुए विधिवत पूजा-अर्चना एवं सेवा का आयोजन किया। कार्यक्रम में अनेक संत-महंतों ने भाग लेकर अन्नकूट की महिमा का गुणगान किया।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भी भारी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में इंजीनियर अंकित शर्मा और पारुल जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पूरा वातावरण भक्ति, भोग और प्रसाद वितरण से आलोकित हो उठा।




