अयोध्या धाम
समाजवादी पार्टी दलितों,पिछड़ों समेत ब्राह्मण की भी विरोधी है : महंत श्री राजू दास जी

समाजवादी पार्टी दलितों,पिछड़ों समेत ब्राह्मण की भी विरोधी है : महंत श्री राजू दास जी
अयोध्या धाम
मुस्कान मिश्रा को समाजवादी पार्टी के द्वारा निकाले जाने पर अयोध्या हनुमान गढ़ी के पुजारी राजू दास ने समाजवादी पार्टी पर जमकर बोला हमला राजू दास ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से साधु संतों की विरोधी ही रही है।मुस्कान मिश्रा को पार्टी से निकालने का कारण यही हैं कि वो सनातन प्रेमी है और साधु संतों का सम्मान करती है। समाजवादी पार्टी दलितों,पिछड़ों समेत ब्राह्मण की भी विरोधी है।
इसमें केवल एक ही परिवार और कौम विशेष का राज चलता है,बाकी सब दिखावा है,छलावा है।
राजू दास ने ये भी कहा कि अखिलेश यादव क्यों नहीं संतों के चरण में नहीं आना चाहते है अगर अखिलेश यादव को संत साधु से इतना ही तकलीफ है तो ढोंग क्यों कर रहे है। पार्टी क्यों बनाया है प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना ले।




