
सत्य के मार्ग पर चलना ही सत्संग है: महंत गणेश राय दास जी महाराज
अयोध्या
अयोध्या ग्राम गोड़वा स्थित सिंधी समाज की प्रथम गौशाला में भक्त जनों के सहयोग से दिव्य सत्संग और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस दिव्य कार्यक्रम में पूज्य महंत गणेश राय दास जी द्वारा यह बताया गया की सत्य का मार्ग ही सत्संग है और सत्य के मार्ग पर चलकर ही इंसान इस भवसागर को पार कर सकता है इस शुभ अवसर पर पूर्व विधायक माननीय श्री जितेंद्र सिंह बबलू जी का आगमन हुआ पूज्य महंत जी ने श्री बबलू जी को अंग वस्त्र पहनकर और कनक बिहारी सरकार जी का चिन्ह भेंट करके आशीर्वाद दिया और सभी ग्राम वासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और राजीव कुमार वर्मा ,राम मनोरथ वर्मा, रामकुमार वर्मा, डॉ धर्मेंद्र शुक्ला, उमेश संतानी जी का विशेष आभार प्रकट किया जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तन मन धन से सहयोग किया




