अयोध्या

टाइनी टॉट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पूर्व छात्र सम्मेलन 2025 सम्पन्न

टाइनी टॉट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पूर्व छात्र सम्मेलन 2025 सम्पन्न

अयोध्या

 

 

टाइनी टॉट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र छात्राओं का वार्षिक मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 2001 से लेकर 2022 बैच तक के छात्रों ने इस मिलन समारोह में शिरकत किया l इस मिलन समारोह के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन से किया गया। एलुमनी समन्वयक श्री पीयूष सिंघल व श्री हर्ष अग्रवाल ने सभी पूर्व छात्रों एवं बैठक में शामिल सभी लोगों का स्वागत करते हुए इस बैठक के उद्देश्यों से अवगत कराया। उसके बाद विद्यालय की निदेशिका श्रीमती बिन्नी सिंह जी ने सभी छात्रों के आगमन पर धन्यवाद दिया तथा उन्हें जीवन में आगे बढ़ने एवम सफल व उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उनका मनोबल बढ़ाया।तत्पश्चात सभी छात्रों ने एक-एक करके अपने नाम तथा आसीन पदों का परिचय दिया तथा विद्यालय से जुड़ी हुई उनकी जीवन की विविध गतिविधियों तथा यादों को सबके बीच साझा किया। वर्तमान छात्रों द्वारा विद्यालय के समस्त उपलब्धियों तथा गतिविधियों को भी साझा किया गया । इस मंच पर पूर्व छात्रों ने अपनी अपनी योग्यताओं का प्रदर्शन किया तथा वर्तमान छात्रों को प्रेरित किया। समस्त कार्यक्रम विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्री सुवीर सक्सेना के निर्देशन में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 के छात्र शौर्य श्रीवास्तव द्वारा किया गया । इसके अलावा विद्यालय के हेड बॉय ओजस , राघवेंद्र प्रताप सिंह, अस्मित चौरसिया, आदित्य, आरुष, अक्षत वीर, अश्विन आदि के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया। एलुमनी बैठक में विद्यालय के कुछ वरिष्ठ शिक्षक जैसे -अनवर खान, गौरव सिंह, शिवराम अग्रहरि, इमरान खान, पुष्पा द्विवेदी एवम मनोज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!