अयोध्याकार्तिक परिक्रमा मेला
अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा के दौरान अवध इलेक्ट्रोपैथी द्वारा लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा के दौरान अवध इलेक्ट्रोपैथी द्वारा लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
अयोध्या धाम
रामनगरी अयोध्या में चल रही पंचकोसी परिक्रमा के अवसर पर प्रसिद्ध अवध इलेक्ट्रोपैथी की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हजारों श्रद्धालुओं को निःशुल्क उपचार एवं परामर्श की सुविधा प्रदान की गई शिविर का शुभारंभ संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हनुमानगढ़ के महंत संजय दास जी महाराज ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति सबसे कारगर और सुरक्षित है, इसे अधिक से अधिक लोगों को अपनाना चाहिए अवध इलेक्ट्रोपैथी के संचालक डॉ. संतोष कुमार पांडे ने बताया कि “हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारा शिविर आयोजित किया गया है। हमारे पिताजी के समय से ही यह परंपरा चली आ रही है। 14 कोसी परिक्रमा में सेवा के बाद अब पंचकोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं की सेवा हेतु यह कैंप लगाया गया है इस अवसर पर श्रृंगी ऋषि आश्रम के महंत हेमंत दास जी महाराज, एक कुल्हड़ चाय संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार पांडे, हनुमानगढ़ी के मुख्तार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे श्रद्धालुओं ने अवध इलेक्ट्रोपैथी द्वारा की गई इस निःशुल्क सेवा की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।




