
भाकियू ने राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन
अयोध्या
संयुक्त किसान मोर्चा एवं भारतीय किसान यूनियन के आवाहन पर जनपद अयोध्या में भारतीय किसान यूनियन द्वारा गांधी पार्क में पंचायत/ प्रदर्शन करके नायब तहसीलदार गौरी शंकर वर्मा को 14 सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर समस्या समाधान करने की मांग किया गया।प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि 05 साल पहले ऐतिहासिक दिल्ली आंदोलन में जीत हुई थी जिसकी वर्षगांठ पर प्रदर्शन किया जा रहा है घनश्याम वर्मा ने कहा कि देश की सरकार ने वादा किया था कि न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून अधिनियम बनाकर सभी फसलों को खरीदने की गारंटी दी जाएगी परंतु ऐसा ना करके केंद्र सरकार ने वादा खिलाफी किया है एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग की गई घनश्याम वर्मा ने छुट्टा जानवरों से खेती तथा दुर्घटनाओं को बचाने के लिए जिला प्रशासन छुट्टा जानवरों को वास्तविक रूप से पकडकर गौशालाओं में बंद करे। घनश्याम वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना ढुलाई दर में वृद्धि करके किसानों को गन्ना मूल्य वृद्धि का लाभ मिलने से वंचित कर दिया है।
जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ने जनपद में डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने तथा गेहूं का बीज निर्धारित दर 936 रुपए प्रति 40 किलो पैकेट की बिक्री करवाने की मांग किया। भाकियू नेता फरीद अहमद ने कहा कि एस आई आर फॉर्म भरने में बीएलओ द्वारा लापरवाही बरती जा रही है मतदाताओं को फार्म उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है फॉर्म भरने के नाम पर अभिलेख मांग कर परेशान किया जा रहा है जो उचित नहीं है।
प्रदर्शन में डॉ0 आर एस सरोज, राजेश मिश्रा, प्रेम शंकर वर्मा,राम सुमेर भारती, राम बचन भारती, जितेंद्र कुमार, गब्बर गोस्वामी, तुलसीराम गोस्वामी, रविंद्र मौर्य, जगन्नाथ पटेल ,विवेक पटेल, राम बकश उर्मिला निषाद, आसमा बानो, राजू निषाद, सरोज वर्मा, जगदीश यादव आदि कई दर्जन लोग शामिल रहे ।




