अयोध्या धामपरिक्रमा
एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने पेश की मानवता की मिसाल, भीड़ में फंसे बच्चे का खोमचा उठाकर लगवाया

एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने पेश की मानवता की मिसाल, भीड़ में फंसे बच्चे का खोमचा उठाकर लगवाया
अयोध्या धाम
पांच कोसी परिक्रमा मार्ग पर शनिवार को एक बार फिर मानवीय संवेदना का सुंदर उदाहरण देखने को मिला, जब एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया बल्कि मानवता की मिसाल भी पेश की। परिक्रमा मार्ग पर एक बच्चे ने अपना खोमचा (फेरी का ठेला) सड़क के बीच में लगा रखा था। इस दौरान बच्चा अपने पिता के कहीं सामान लेने जाने के कारण अकेला रह गया था।
जैसे ही एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी की नजर उस पर पड़ी, उन्होंने तुरंत आगे बढ़कर स्वयं बच्चे का खोमचा उठाया और उसे सुरक्षित रूप से सड़क के किनारे रखवाया, ताकि श्रद्धालुओं की आवाजाही में किसी प्रकार की बाधा न हो।
इस संवेदनशील कदम को देखकर श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली और पुलिस अधिकारी की इस मानवीय पहल की जमकर सराहना की।
गौरतलब है कि इससे पहले भी एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने अपनी ड्यूटी से आगे बढ़कर मानवता का परिचय दिया था उन्होंने स्वयं 14 कोसी परिक्रमा के दिन एक दिव्यांग श्रद्धालु की व्हीलचेयर पकड़कर उसे सुरक्षित रूप से मार्ग पार कराया था।
लगातार मिल रही ऐसी मिसालों से यह स्पष्ट है कि एसपी ग्रामीण न केवल कानून-व्यवस्था संभालने में अग्रणी हैं, बल्कि मानवता के प्रतीक के रूप में भी लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं।




