अमेठीउत्तर प्रदेश
गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने के लिए “गौ प्रतिष्ठा संकल्प पदयात्रा अमेठी” में भव्य आयोजन : राकेश तिवारी “गौ सांसद” अमेठी

गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने के लिए “गौ प्रतिष्ठा संकल्प पदयात्रा अमेठी” में भव्य आयोजन : राकेश तिवारी “गौ सांसद” अमेठी
अमेठी
परमधर्माधीश, उत्तराम्नाय ज्योतिषपीठाधीश्वर, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के आशीर्वाद एवं आज्ञा से “गौ प्रतिष्ठा संकल्प पदयात्रा अमेठी” का आयोजन किया जा रहा है।
इस पदयात्रा का उद्देश्य गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराना तथा जनपद अमेठी को गौहत्या के पाप से मुक्त कराना है।
लोकसभा क्षेत्र अमेठी के गो सांसद राकेश तिवारी शंकराचार्य जी के संदेश को लेकर अमेठी लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभाओं — सलोन, तिलोई, जगदीशपुर, अमेठी और गौरीगंज की परिक्रमा करेंगे।

काशी में आयोजित एक समारोह में शंकराचार्य जी ने गो सांसद राकेश तिवारी को “गो ध्वज” प्रदान कर आशीर्वाद देते हुए कहा कि “अमेठी की धरती से घर-घर में गौ माता की महिमा का संदेश पहुँचाओ और सनातन समाज को एकजुट कर गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने का जनजागरण करो।”यह पदयात्रा दिसंबर माह में आयोजित होगी। कार्यक्रम का विस्तृत विवरण शीघ्र ही ज्योतिर्मठ के स्थानीय कार्यालय, अमेठी से जारी किया जाएगा।
इस पवित्र पदयात्रा का उद्देश्य है —
जन-जन में गौ सेवा एवं संरक्षण की भावना जगाना। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक रामा गोधाम का निर्माण कराना। लोगों को गौ मतदाता संकल्पन से जोड़ना, ताकि भविष्य में केवल वही प्रतिनिधि चुना जाए जो गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने के लिए प्रतिबद्ध हो। वेदों में कहा गया है। “गावो विश्वस्य मातरः” गाय सम्पूर्ण विश्व की माता है।“पशवो न गावः” गाय को पशु नहीं, माता का दर्जा दिया गया है। फिर भी आज यह विडंबना है कि देश में तथाकथित धार्मिक सरकारों के रहते हुए भी गौहत्या का कलंक मिट नहीं सका है।इसलिए अमेठी से एक नया संकल्प उठ रहा है |
“गौ रक्षा, गौ सेवा और गौ गौरव के पुनर्जागरण का।”
आइए, हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि — जनम-जनम का नाता है, गाय हमारी माता है।
राकेश तिवारी
गौ सांसद (शंकराचार्य जी), अमेठी




