अयोध्या धामकार्तिक पूर्णिमा मेला

कार्तिक पूर्णिमा मेला में सरयू घाटों पर होगी 250 बायोट्वायलेट एवं चेंजिंग रूम की व्यवस्था : महापौर 

कार्तिक पूर्णिमा मेला में सरयू घाटों पर होगी 250 बायोट्वायलेट एवं चेंजिंग रूम की व्यवस्था : महापौर
अयोध्या धाम
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सरयू नदी में स्नान के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को पेयजल, शौंचालय, सफाई एवं स्नान के बाद कपड़े बदलने जैसी आवश्यक सुविधाएं सुलभ कराने की तैयारी नगर निगम ने पूरी कर ली है। महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार के साथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थागत जायजा लिया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निरंतर नजर बनाए रखने की हिदायत दी।
मंगलवार को सुबह सात बजे महापौर एवं नगर आयुक्त ने कार्तिक पूर्णिमा मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए तैयारियांं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ अपर नगर आयुक्त डा. नागेन्द्र नाथ, भारत भार्गव, महाप्रबंधक जलकल सौरभ श्रीवास्तव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. राममणि शुक्ल भी थे। उन्होंने राम की पैड़ी, सरयूघाट, नागेश्वरनाथ मंदिर, झुनकीघाट, ऋणमोचन घाट, पापमोचन घाट, संत तुलसीदास घाट, चौधरी चरण सिंह घाट, आरतीघाट की साफ-सफाई, प्रकाश, शौचालय, कपड़े बदलने के टेंट और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था निरंतर बनी रहनी चाहिए।
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश पांडेय ने बताया कि घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए नौ स्थायी चेंजिंग रूम, 63 केबिन, 25 टेंट के अस्थाई चेंजिंग रूम तैयार किया गया है, ताकि जिससे महिला श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो। घाटों की सफ़ाई के लिए तीन शिफ्ट में 250 सफ़ाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर 250 बायोट्वायलेट खड़े किए गए हैं। पेयजल सुविधा के लिए 25 स्थानों पर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। इसके अलावा सभी स्टैंड पोस्ट, वाटर कियाक्स, हैंडपंप क्रियाशील हैं। घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था मुकम्मल कर दी गई है। वाहन पार्किंग स्थलों पर भी प्रकाश की व्यवस्था की गई है।
नगर निगम ने मेला क्षेत्र को तीन जोन में बांटा गया है नगर निगम ने गुरु पूर्णिमा स्नान मेला क्षेत्र को तीन जोन में विभाजित कर सुपर नोडल अधिकारी एवं नोडल अधिकारी नामित कर व्यवस्था के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी है।  नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडे ने बताया कि नगर आयुक्त श्री जयेंद्र कुमार ने सरयू पक्काघाट व कच्चाघाट, आरतीघाट, श्रीरामजन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, कनक भवन के सामने एवं लता चौक से टेढ़ी बाजार तक के क्षेत्र का सुपर नोडल अधिकारी अपर नगर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ, नोडल अधिकारी सहायक नगर आयुक्त अशोक कुमार गुप्त को बनाया है। संत तुलसीदास घाट, ऋणमोचन घाट के सुपर नोडल अधिकारी अपर नगर आयुक्त भारत भार्गव एवं नोडल अधिकारी सहायक नगर आयुक्त गुरुप्रसाद पांडे, गुप्तारघाट घाट क्षेत्र के सुपर नोडल अधिकारी अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार एवं नोडल अधिकारी अवधपुरी के जोनल अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!