अयोध्याअयोध्या विकास प्राधिकरण
मंडलायुक्त श्री राजेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक सफलतापूर्वक सपन्न

मंडलायुक्त श्री राजेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक सफलतापूर्वक सपन्न
अयोध्या
मंडलायुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में अयोध्या विकास प्राधिकरण की 88वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। बोर्ड बैठक में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अनुराज जैन, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण हेम सिंह सहित अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड अयोध्या, सिटी मजिस्ट्रेट गोण्डा, संयुक्त नियोजक अयोध्या, ए०डी० अयोध्या व शासन द्वारा नामित सदस्य परमानन्द मिश्र, कमलेश श्रीवास्तव व अन्य उपस्थित रहें।
मंडलायुक्त द्वारा बैठक में सर्वप्रथम पूर्व बोर्ड बैठक की अनुपालन आख्या का अवलोकन किया गया, तत्पश्चात् अयोध्या महायोजना-2031 भाग-ख में मा० मुख्यमंत्री जी उ०प्र० द्वारा दिनांक 28.10.2025 को महायोजना प्रस्ताव के प्रस्तुतीकरण में दिये गये सुझावों को सम्मिलित करते हुए पुनः महायोजना प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसमें मुख्यतः अयोध्या के सर्वांगीण विकास हेतु महायोजना में मिश्रित, औद्योगिक, कार्यालय भू-उपयोग को बढ़ाने के निर्देश के क्रम में प्राधिकरण बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया। जनसुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अन्तर्गत आवासीय भू-उपयोग में किसी शासकीय विभाग द्वारा निर्मित 9.00 मी० से कम चौड़े मार्गों पर भी सर्शत एकल आवासीय मानचित्र स्वीकृत करने का बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राज मार्ग-27 पर पर स्थित ग्राम-रिधौरा आदि ग्रामों में किसानों से आपसी सहमति से लगभग 107.1290 हे० भूमि पर आवासीय योजना विकसित किये जाने हेतु क्रय समिति द्वारा की गयी अनुसंशा का बोर्ड द्वारा अवलोकन किया गया, जिस पर बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी। परिचालन के माध्यम से पूर्व में स्वीकृत प्रस्तावों का भी बोर्ड द्वारा अवलोकन किया गया।




