अयोध्या धामराष्ट्रीय हिन्दू परिषद
राष्ट्रीय हिंदू परिषद के तत्वावधान में भव्य संगोष्ठी एवं संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया

राष्ट्रीय हिंदू परिषद के तत्वावधान में भव्य संगोष्ठी एवं संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया
अयोध्या धाम
विश्वेश्वरैया सभागार में राष्ट्रीय हिंदू परिषद के तत्वावधान में एक भव्य संगोष्ठी एवं संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के कोने-कोने से पधारे संत-महात्मा, समाजसेवी एवं राष्ट्रनिष्ठ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में श्री श्री 1008 जगद्गुरु श्रीबल्भाचार्य महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके सान्निध्य में अनेक प्रतिष्ठित संत, समाजसेवी एवं विशिष्ट अतिथि मंचासीन हुए। राष्ट्रीय हिंदू रक्षा परिषद की ओर से आयोजित इस विशाल संगोष्ठी में करनी सेना के अध्यक्ष, राष्ट्रीय कवि गौरव चौहान, तथा अयोध्या से पधारे समाजसेवी सुशील चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे। संगोष्ठी में “हिंदू समाज की एकता”, “राष्ट्र की अखंडता” तथा “हिंदू राष्ट्र निर्माण” जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। उपस्थित संत-महात्माओं ने समाज में धार्मिक एकता, सेवा भाव एवं संगठन की अनिवार्यता पर बल दिया। इस अवसर पर समाजसेवी सुशील चतुर्वेदी को जगद्गुरु श्री श्रीबल्भाचार्य महाराज द्वारा आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ प्रदान की गईं तथा उनके सामाजिक योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।कार्यक्रम का समापन “हिंदू एकता ही राष्ट्र की शक्ति है” के सामूहिक संकल्प के साथ किया गया।




