
समाजवादी पार्टी महानगर के सेक्टर प्रभारियों ने S.I.R फार्म भरने के लिए जनता को किया जागरू : राकेश यादव महानगर प्रवक्ता
अयोध्या
हसनुकटरा,राठहवेली,पठनटोलिया में कैंप लगाकर जनता के S.IR फार्म भरवाए व लोगों के फार्म भरने के लिए किया जागरूक ! समाजवादी पार्टी महानगर के सेक्टर प्रभारियों ने हसनुकटरा,राठहवेली,पठनटोलिया में कैंप लगाकर जनता के S.I.R फार्म भरवाए व लोगों के फार्म भरने के लिए जागरूक किया सेक्टर प्रभारी मुशीर खान बोसू ,प्रदेश उपाध्यक्ष मों सोहेल, ने हसनुकटरा व सेक्टर प्रभारि कामिल हसनैन व सैफी अब्बास, पूर्व पार्षद रिजवान हसनैन ने राठहवेली व रोहित यादव भललू ने पठनटोलिया, आकीब खान ने नियावा,महानगर अध्यक्ष मुलायम यूथ मंजीत यादव ने दशरत कुंड वार्ड, राजबलि यादव व रतनेश जायसवाल ने दर्शनंनगर में र्कैंप लगाया व लोगों को जागरूक किया |

इस मौके पर महानगर महासचिव ने कहा कि बी एल ओ घर घर नहीं जा रहे इसलिए जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोग अपना फार्म सही से नहीं भर पा रहे है इन्हीं सब बातों को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने जगह जगह कैंप लगाकर फार्म भरें जा रहे है और जिनके फार्म अभी तक बी एल ओ ने नहीं दिए उनको दिलवाने का काम पार्टी कर रही है जिससे कोई भी अपने वोट से वंचित न रह जाए! महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, डाक्टर मेराज, राष्ट्रीय महासचिव अधिवक्ता सभा शावेज जाफरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छात्रसभा प्रवीणप्रताप सिंह, राजू यादव,वीरेंद्र गौतम,महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल , इमरान खान, सरोज यादव, पूजा वर्मा, आवेश खान,मोहम्मद जैग़म, ने फार्म भरने में लोगों की मदद की!




