अयोध्या
अखिल भारतीय चाणक्य परिषद 14 जनवरी को संगम तट पर मनाएगा 32वाँ स्थापना दिवस

अखिल भारतीय चाणक्य परिषद 14 जनवरी को संगम तट पर मनाएगा 32वाँ स्थापना दिवस
अयोध्या
जनपद के जिला अध्यक्ष लषणधर त्रिपाठी के अध्यक्षता व ब्लॉक कोषाध्यक्ष माया राम तिलक पांडे जी के संचालन में संपन्न हुई। सर्वप्रथम मंगलाचरण डॉक्टर राम तेज पांडे ने किया तत्पश्चात परिचय कार्यक्रम के साथ बैठक प्रारंभ हुई। बैठक के मुख्य अतिथि पंडित कृपा निधान तिवारी ने बैठक को संबोधित होते करते हुए कहा कि आई ए एस संतोष वर्मा के विरुद्ध जब तक कार्रवाई नहीं होती तब तक हम लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं। हम लोग न्यायालय के माध्यम से उसके विरुद्ध प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करा कर रासुका के तहत कार्रवाई कराएंगे तथा 30 दिसंबर को 11:00 बजे जनपद अयोध्या सहित पूरे देश से जिला अधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार को ज्ञापन भेज कर मांग किया जाएगा की उसके विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल में निरुध कर रासुका की कार्रवाई करते हुए उसको तत्काल बर्खास्त करे। अन्यथा पूरे देश के ब्राह्मण समेत पूरा हिंदू समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा। तथा 32 वा स्थापना दिवस 14 जनवरी 2026 संगम तट प्रयागराज कुंभ में धूमधाम से 11:00 बजे से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से जिला कोषाध्यक्ष पंडित उमाशंकर तिवारी रामचरित्र पांडे राधेश्याम पांडे कौशल किशोर मिश्र वैद्य आर पी पांडे जगदीश चंद्र मिश्र सुमन दुबे रवि शंकर पांडे बबलू पांडे अश्वनी तिवारी प्रिंस दुबे आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया बैठक में सर्वसम्मत से रविशंकर पांडे को पूरा ब्लॉक का अखिल भारतीय चाणक्य परिषद का युवा अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में सैकड़ो लोग उपस्थित थे।




