अयोध्याउत्तर प्रदेशक्राइम
अलीगढ़ चौकी के प्रभारी राणा दिग्विजय सिंह की तत्परता से 4 घंटे में हुआ चोरी का खुलासा

अलीगढ़ चौकी के प्रभारी राणा दिग्विजय सिंह की तत्परता से 4 घंटे में हुआ चोरी का खुलासा
अयोध्या
अयोध्या थाना कोतवाली के अंतर्गत रीडगंज चौकी छेत्र मे स्थित श्री देवी दुर्गेश्वरी मंदिर जहा पर बीती रात चोरी होने का मामला जब मंदिर के पुजारी संजय जब सुबह मंदिर खोलने आए तो देख मंदिर के अंदर के गेट का ताला टूटा था मंदिर में रखे दान पत्र तोड़कर पैसा चोरी हुआ था व माता के सिर पर लगे छत्र को भी चोर द्वारा चोरी किया गया माता को भोग लगाने वाले पीतल के बर्तन भी चोरी थे जिसकी प्रथम सूचना पुजारी संजय द्वारा अलीगढ़ चौकी के चौकी प्रभारी (राणा दिग्विजय सिंह) को दी जिसके बाद चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ तुरंत तत्परता दिखाते हुए लगभग 4 घंटे के अंदर चोर को अपनी गिरफ्त में लिया और मंदिर से चोरी सभी वस्तुओं को बरामद किया!
श्रीदेवी दुर्गेश्वरी मंदिर कमेटी के लोगों ने अयोध्या आई, जी श्रीमान( प्रवीण कुमार जी),वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक( डॉक्टर गौरव ग्रोवर )श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय जी, श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय जी,श्रीमान कोतवाल जी,को धन्यवाद देते हुवे चौकी अलीगढ़ की चौकी प्रभारी वह उनके सहयोगी को मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की मूर्ति देकर सम्मानित किया कि चौकी प्रभारी महोदय द्वारा चोरी की घटना को कुछ घंटे में खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार किया और मंदिर की वस्तुओं को बरामद किया!
जिसके लिए हम सभी रीडगंज निवासी जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार प्रकट करते है!




