अयोध्या धामउत्तर प्रदेश

अयोध्या में श्री रामोत्सव एवं श्री गणपति सच्चिदानंद आश्रम का भव्य उद्घाटन, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल हुईं सम्मिलित

अयोध्या में श्री रामोत्सव एवं श्री गणपति सच्चिदानंद आश्रम का भव्य उद्घाटन, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल हुईं सम्मिलित

अयोध्या

रामनगरी अयोध्या में श्री रामोत्सव एवं श्री गणपति सच्चिदानंद आश्रम के उद्घाटन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह दिव्य आयोजन श्रीश्रीगणपति सच्चिदानंद स्वामी की पावन उपस्थिति में संपन्न हो रहा है। कार्यक्रम में आज उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विशेष रूप से सम्मिलित हुईं और उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
अशर्फी भवन चौराहा, निर्मोचन रोड के निकट स्थित नवनिर्मित गणपति सच्चिदानंद आश्रम के उद्घाटन अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार, यज्ञ, रामकथा और भक्ति संगीत से पूरा वातावरण राममय हो गया। यह श्री रामोत्सव 24 से 28 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम स्थल श्री राम मंत्रार्थ मंडपम, हर्षण नगर, अयोध्या बाईपास (नयाघाट) में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि अयोध्या न केवल आस्था का केंद्र है बल्कि भारत की सांस्कृतिक चेतना का जीवंत प्रतीक भी है।
रामोत्सव के अंतर्गत श्री राम तारक यज्ञ, सीता-राम कल्याणम, चक्र पूजा, नारायण यज्ञ, राम पादुका पट्टाभिषेक, राम लला दर्शन, शतश्लोकी रामायण पाठ एवं महायज्ञ पूर्णाहुति जैसे अनेक आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही ध्यान एवं साधना हेतु संगीत प्रस्तुति भी श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान कर रही है।इस अवसर पर दत्त विजयानंद तीर्थ स्वामी सहित देश-विदेश से आए संत-महात्मा, विद्वान, श्रद्धालु और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। आयोजन को लेकर अयोध्या में भक्ति, श्रद्धा और उत्सव का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!