अयोध्याउत्तर प्रदेश

अयोध्या महोत्सव द्वारा आयोजित होगा  आईडल सीजन 17 का ऑडिशन 

अयोध्या महोत्सव द्वारा आयोजित होगा  आईडल सीजन 17 का ऑडिशन
अयोध्या
अयोध्या आइडल सीजन -17
नृत्य एवं गायन की प्रतियोगिता जिसमे जूनियर वर्ग वह सीनियर वर्ग में सम्पन्न होगी | मिस्टर मिस एंड मिसेस कल्चर इंडिया सीजन—8 जो की इस बार एक यूनिक थीम जो की वीर योद्धाओ वारियर रॉयल “ वीरगाना एवं वीर “ पर आधारित फैशन शो का ऑडिशन होगा  किड्स रनवे होगा जिसमे 3 से 10 साल तक कि बच्चे प्रतिभाग करेंगे।
ज़िला सहकारी बैंक सभागार कचहरी परिसर रामपथ सिविल लाइन अयोध्या।ऑडिशन में सेलेक्ट होने कि बाद 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक होने वाले अयोध्या महोत्सव में बाकी कि राउंड्स होंगे मॉडलिंग का ग्रैंड फिनाले 3 जनवरी होगा जिसे जज करने दिवा मिस यूनिवर्स रनरअप मिस त्रिशा शेट्टी आएंगी
वही नृत्य एवम गायन का ग्रैंड फिनाले 5 जनवरी को होगा जिसमे नृत्य प्रतियोगिता को जज करने डांस दीवाने विनर एवं डांस प्लस फेम रूपेश सोनी वाह गायन को जज करने प्रयागराज के श्यामजीत आएंगेऑडिशन कल रविवार 7 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से साँय 4 बजे तक जिला सहकारी बैंक सभागार रामपत कचहरी में चलेगा |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!