अयोध्याउत्तर प्रदेशश्रद्धांजलि सभा

भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को दी श्रद्धांजलि

भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को दी श्रद्धांजलि
अयोध्या
 भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी वर्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया गया। जिला पंचायत कार्यालय परिसर स्थित अटल जी की प्रतिमा पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक रामचन्द्र यादव, चन्द्रभानु पासवान, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह एवं महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। महाराजा बिजली पासी की जन्म जयंती के अवसर पर सरदार भगत सिंह वार्ड में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इसके उपरांत राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने सिविल लाइन स्थित पार्टी कार्यालय में अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में अटल जी के जीवन के अनेक अनछुए और प्रेरक पहलुओं को चित्रों व दस्तावेजों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इसके अतिरिक्त रेतिया स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में भी अटल जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। भाजपा नेता अरविंद सिंह के संयोजन में कर्माकोडरी क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जबकि क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान में आयोजित निबंध, भाषण व अन्य प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
जिला पंचायत कार्यालय में  राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक था। उन्होंने कहा कि अटल जी ने राजनीति को सेवा, संवेदना और संवाद की नई दिशा दी। उनके विचार आज भी देश की राजनीति और समाज को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ता उनके आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह राेहित, शैलेन्द्र कोरी, राघवेन्द्र पाण्डेय, राधेश्याम त्यागी, कष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, तिलकराम मौर्या, रवि सोनकर, हेमंत जायसवाल, मुकेश तिवारी,  सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!