अयोध्या धामउत्तर प्रदेश
भाजपा सरकार पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं मिलने पर भड़की हिंदू महासभा : राष्ट्रीय मंत्री राकेश दत्त मिश्र “अधिवक्ता”

भाजपा सरकार पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं मिलने पर भड़की हिंदू महासभा : राष्ट्रीय मंत्री राकेश दत्त मिश्र “अधिवक्ता”
अयोध्या धाम
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी, राष्ट्रीय मंत्री भगवान सिंह भाटी, राष्ट्रीय मंत्री संजय गिरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता, श्रीमती सविता गिरी , कुमारी सुप्रिया रानी सहित हिन्दू महासभा के विभिन्न पदाधिकारी अयोध्या धाम पहुंचे। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री राकेश दत्त मिश्र अधिवक्ता ने हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि 27 दिसंबर को हिन्दू महासभा 13 वीं श्री हनुमान छतरी यात्रा निकालेगी । छतरी यात्रा प्रातः 10 बजे बिड़ला धर्मशाला से आरम्भ होगी और हनुमान गढ़ी पर संपन्न होगी। हनुमानगढ़ी में वहां के गद्दीनशीं महंत प्रेमदास जी महाराज के माध्यम से अयोध्या के राजा भगवान हनुमान को समर्पित की जाएगी।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री राकेश दत्त मिश्र अधिवक्ता ने आज जारी बयान में बताया कि हनुमानगढ़ी में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी कार्यकर्ताओं को हिन्दू राष्ट्र निर्माण और राम राज्य स्थापना की शपथ दिलवाएंगे। राकेश दत्त मिश्र ने बताया कि हिन्दू महासभा के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष एम रमेश बाबू के नेतृत्व में 35 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल देर शाम अयोध्या धाम पहुंचा। अखंड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी 27 दिसंबर की सुबह 50 कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या धाम पहुंचकर छतरी यात्रा में शामिल होंगे।
राकेश दत्त मिश्र ने हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन को पूर्व में सूचित करने के उपरांत भी सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन हिन्दू महासभा पदाधिकारियों की सुरक्षा को लेकर तनिक भी गंभीर नहीं है, जो चिंता का विषय है। हिन्दू महासभा के 70 वर्षों की न्यायिक लड़ाई के बाद श्री राम मंदिर का स्वप्न साकार हुआ, किन्तु योगी आदित्यनाथ सरकार में हिन्दू महासभा पदाधिकारियों की उपेक्षा सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में हिन्दू महासभा पदाधिकारियों को उच्च सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाती थी, किन्तु भाजपा सरकार में हिन्दू महासभा नेताओं को सुरक्षा प्रदान नहीं कर रही, जो गंभीर चिंता का विषय है। हिन्दू महासभा भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार पर भड़क उठी है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपना आक्रोश प्रकट करते हुए राकेश दत्त मिश्र अधिवक्ता ने अयोध्या प्रशासन से श्री हनुमान छतरी यात्रा कार्यक्रम को उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।




