उत्तर प्रदेशलखनऊ
ब्राह्मण विधायकों की बैठक से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी हुए बेहद नाराज

ब्राह्मण विधायकों की बैठक से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी हुए बेहद नाराज
लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार के ब्राह्मण विधायकों की बैठक से प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी बेहद नाराज हो गए हैं। उन्होंने सभी को चेतावनी दी है। साथ ही नाकारात्मक नैरेटिव से दूर रहने की सलाह भी दी है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भले ही अभी साल भर से ज्यादा का समय बाकी है, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पार्टियों के साथ ही नेताओं ने भी अपनी ताकत दिखाना शुरू कर दिया है। इसी बीच प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के ब्राह्मण विधायकों ने बैठक कर एकजुटता दिखाकर राजनीति को गरमा दिया है। इस बैठक के बाद तमाम तरह की चर्चाएं चलने लगी है। इन चर्चाओं को लेकर बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी सख्त हो गए हैं। पंकज चौधरी ने बीजेपी नेताओं को आगाह किया है कि वे किसी तरह की नकारात्मक राजनीति का शिकार ना बनें।
बीजेपी के ब्राह्मण नेताओं की बैठक को लेकर चल रही खबरों का प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने संज्ञान लिया है। पंकज चौधरी ने कहा कि इस तरह का कोई भी कृत्य बीजेपी के संविधान और आदर्शों के अनुरूप नहीं माना जाना चाहिए। बीजेपी सिद्धांतों और आदर्शों पर आधारित राजनीतिक दल है। बीजेपी और उसके कार्यकर्ता परिवार या वर्ग विशेष को लेकर राजनीति करने में विश्वास नहीं करते हैं। यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया में प्रसारित एक कथित समाचार के अनुसार पिछले दिनों विधानसभा सत्र के दौरान कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा विशेष भोज का आयोजन किया गया था, जिसमें अपने समाज को लेकर चर्चा की गई।
बीजेपी की संवैधानिक परंपराओं के खिलाफ बैठक
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि हमनें जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत की है। उनसे इस संबध में बातचीत हुई है और सभी को साफ कह दिया है कि ऐसी कोई भी गतिविधि बीजेपी की संवैधानिक परंपराओं के अनुकूल नहीं है। जनप्रतिनिधियों से भविष्य में ऐसी गतिविधियों के लिए सतर्कता बरतने को कहा है।
पंकज चौधरी ने कहा कि ऐसे सभी जनप्रतिनिधियों से कहा गया है कि इस तरह की गतिविधियों से समाज में गलत संदेश जाता है। भविष्य में अगर बीजेपी के किसी जनप्रतिनिधि द्वारा इस तरह की गतिविधियों को दोहराया गया, तब ऐसी स्थिति में पार्टी के संविधान के अनुरूप अनुशासनहीनता माना जाएगा।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा है कि बीजेपी विविधितापूर्ण लोकतंत्र में अपनी सर्वव्यापी पहचान आधारित राजनीति को आगे बढ़ा रही है। परिवार की राजनीति के पारंपरिक दिग्गजों के लिए जरूरी है कि वे बदलते राजनीतिक परिदृश्य में अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने और विकासवादी आंकाक्षाओं के अनुरूप स्वयं को नए सिरे से परिभाषित करें और अपनी विचारधाराओं को पुनर्संरचित करें। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के द्वारा व्यापक रूप से प्रतिरूपित विकासवादी राजनीति और राष्ट्रवाद के सामने प्रदेश के अंदर विपक्ष की जाति आधारित राजनीति का अंत हो रहा है।
बीजेपी जनप्रतिनिधि नकारात्मक नैरेटिव से बचिए
पंकज चौधरी ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सामाजिक न्याय, सर्वस्पर्शी एवं सर्वव्यापी राजनीति को स्थापित कर चुकी है। विकास आदर्शों पर आधारित इस मॉडल ने उत्तर प्रदेश में जाति की राजनीति करने वाले उत्तराधिकारियों को पराजित कर दिया है। प्रदेश में लगातार बदल रहे राजनीतिक परिदृश्य में जाति पहचान के आधार पर राजनीति करने वाले सपा, बसपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों का भविष्य अंधकारमय है।
इसके कारण ऐसे दल भाजपा के खिलाफ अंधेरे में तीर छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधि भाजपा की मर्यादा व अनुशासन में कार्य करते है। बीजेपी के जनप्रतिनिधियों का ऐसे नकारात्मक नैरेटिव से बचना चाहिए। बीजेपी ने अपने सशक्त नेतृत्व के साथ राजनैतिक सहमति को व्यापक रूप दिया है।




