अयोध्याउत्तर प्रदेश
खेलों से निखरती है युवाओं में प्रतिभा : विधायक वेद प्रकाश गुप्ता

खेलों से निखरती है युवाओं में प्रतिभा : विधायक वेद प्रकाश गुप्ता
अयोध्या
विधायक खेल प्रतियोगिता के तहत 20 व 21 दिसम्बर को डाभासेमर स्टेडियम में विभिन्न खेल मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता जूनियर, सब-जूनियर एवं सीनियर स्तर पर महिला व पुरुष वर्गों में आयोजित होगी। आयोजन में वॉलीबाल, बैडमिंटन, कुश्ती, कबड्डी एवं एथेलेटिक (दौड़ सहित विभिन्न ट्रैक व फील्ड स्पर्धाएं) प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ डाभासेमर स्टेडियम पहुंचकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है, ताकि जिले के उभरते खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत करते हैं। प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है, विधायक खेल प्रतियोगिता उसी दिशा में एक सार्थक पहल है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसके लिए वेबसाइट जारी की गई है। इसके अलावा जो खिलाड़ी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएंगे, वे आयोजन स्थल पर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं, जिससे अधिक से अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल हो सकें।
महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव कहा कि प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा, जिससे उनका उत्साहवर्धन हो और वे भविष्य में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने आयोजन समिति को निर्देश दिए कि खिलाड़ियों की सुविधा, सुरक्षा, चिकित्सा व्यवस्था तथा खेल मैदान की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए।
मौके पर, दीपेन्द्र सिंह, अमल गुप्ता, अरविंद सिंह, दिनेश मिश्र, हरभजन गौड, रवि सोनकर, हेमंत जायसवाल, बालकष्ण वैश्य, नंद कुमार सिंह, लाल शुक्ला, कपिल देव वर्मा, शैलेन्द्र कोरी, आलोक द्विवेदी, उमाशंकर सिंह, अश्वनी गुप्ता, दीप कुमार सहित अन्य लोगों की मौजूदगी रही।




