अयोध्याउत्तर प्रदेश
मातृत्व एकेडमी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया

मातृत्व एकेडमी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया
अयोध्या धाम
अयोध्या के मातृत्व एकेडमी स्कूल ( निकट अशर्फी भवन चौराहा ) ने अपने विद्यालय प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया इस कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर क्लास 8 तक के बच्चों की प्रतिभागिता रही ।हमारे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हरीश चंद्र सिंह ( रिटायर्ड कर्नल)एवं अन्य अतिथि श्री उमेश चंद्र जी (सेवानिवृत अधीक्षक सी.जी. एस.टी.)
ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस कार्यक्रम में अभिभावकों की भी उपस्थिति रही , बच्चों के द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों (गगनयान ,चंद्रयान 3, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट ,निसार,आई एन एस विक्रांत इत्यादि )प्रस्तुत किए गए ,बच्चों के द्वारा बनाए गए मॉडल का गहनता पूर्वक परीक्षण हमारे मुख्य अतिथियों एवं आए हुए अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया उन्होंने बच्चों के इस वैज्ञानिक मॉडलों की सराहना की इसी के साथ विद्यालय के प्रबन्धक (संतोष कुमार गुप्ता )जी ने बच्चों के इस कार्य के लिए उनका उत्साहवर्धन किया और विद्यालय की प्रधानाचार्या ( रेनू वर्मा )ने बच्चों के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया ।

इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन में हमारे विद्यालय की अध्यापिकाओं ( शीला सिंह , जागृति , जाह्नवी, रीता, दिव्या) एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा!




