अयोध्या धाम
महात्मा बना दास जी महाराज की 204वीं जयंती के पावन अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन : अंकित दास जी

महात्मा बना दास जी महाराज की 204वीं जयंती के पावन अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन : अंकित दास जी
अयोध्या धाम
महात्मा बना दास जी महाराज
एक महान संत, अवधि साहित्य के श्रेष्ठ कवि एवं अद्भुत भक्त के रूप में प्रतिष्ठित रहे हैं। उनकी वाणी में भक्ति, समाज और लोकमंगल का गहन भाव समाहित है।
उन्हीं महात्मा बना दास जी महाराज की 204वीं जयंती के पावन अवसर पर आज राम की पैड़ी पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
समय के साथ उनकी महान परंपरा और अमूल्य साहित्य लुप्त होता जा रहा था, किंतु हमारे मित्र अंकित दास जी इस परंपरा और साहित्य को पुनर्जीवित करने का महत्वपूर्ण कार्य निरंतर कर रहे हैं। आज भी देश के कई विश्वविद्यालयों में महात्मा बना दास जी का साहित्य पढ़ाया जा रहा है, जो उनकी महानता और प्रासंगिकता का प्रमाण है।
हम सबका यह दायित्व है कि हम
अपनी सांस्कृतिक परंपराओं को बचाएँ,
अपने साहित्य को संरक्षित करें।
इस पुण्य कार्य में जो प्रयास अंकित दास जी द्वारा किया जा रहा है, उसमें समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपेक्षा है।
आप सभी श्रद्धालुओं, साहित्यप्रेमियों एवं जागरूक नागरिकों से विनम्र निवेदन है कि
इस कार्यक्रम में पधारकर अपनी उपस्थिति और सहयोग से इसे सफल बनाएं।




