अयोध्या
महिला के घुंघट या नकाब को हाथ लगाना अत्यधिक निंदनीय : महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल

महिला के घुंघट या नकाब को हाथ लगाना अत्यधिक निंदनीय : महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल
अयोध्या
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक मंच पर एक महिला के नकाब पर हाथ लगा कर खींचने की घटना को लेकर सपा महिला महानगर अध्यक्ष ने जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राजेश मिश्रा को सौपा!
आज समाजवादी पार्टी महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल नेबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक कार्यक्रम मे सार्वजनिक मंच पर एक महिला के नकाब पर हाथ लगाकर खींचने की घटना को लेकर जिला अधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राजेश मिश्रा को सौंपते हुए यह मांग की यह संविधान में दिए गए अधिकारों के अंतर्गत दिए गए किसी की व्यक्तिगत निजता का उल्लंघन है |

साथ ही इस निंदनीय घटना पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद एवं भारत सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा दिए गए बयान पूरी तरह से भारत की महिला के खिलाफ अपमान से भरा हुआ है जो कि उनकी महिला विरोधी दूषित मानसिकता को दर्शाता है किसी भी महिला के घुंघट या नकाब को हाथ लगाना किसी सभ्यसमाज की परंपराओं के विरुद्ध है तथा अत्यधिक निंदनीय के साथ ही अपराधिक कृत भी है समाजवादी महिला सभा इसकी कठोर निंदा करती है कि उक्त नेताओं पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल, प्रवक्ता राकेश यादव,श्रेया सिंह, प्रदेश सचिव शरद चन्द्र मिश्रा, प्रवीण राठौर, मनदीप जोहल, शशांक यादव,, गोविंद यादव, नेहा यादव, प्राची यादव, गरिमा यादव, सिद्धांत, अमन पांडे पूनम साहू, रुक्मणी, ममता गुप्ता, दुर्गावती, निगार फातिमा, डिंपल सोनी, अनीशा आदि लोग मौजूद रहे!




