लखनऊ
निर्माणाधीन प्रेरणा पार्क को सदियों तक याद किया जाएगा : डॉक्टर मुरलीधर सिंह “अधिवक्ता उच्च न्यालय “

निर्माणाधीन प्रेरणा पार्क को सदियों तक याद किया जाएगा : डॉक्टर मुरलीधर सिंह
“अधिवक्ता उच्च न्यालय “
लखनऊ
राजधानी के मुख्य स्थल में 65 एकड़ में एवं 230 करोड़ लागत से बन रहे प्रेरणा स्थल निश्चित प्रेरणा दायक होगा
यह लखनऊ विकास प्राधिकारी छठवीं अमूल्य कृति होगी
डॉक्टर मुरलीधर सिंह अधिवक्ता मा उच्च न्यालय एवं पूर्व उप निदेशक मुख्यमंत्री मीडिया सेंटर लोकभवन लखनऊ
निर्माणाधीन प्रेरणा पार्क को सदियों तक याद किया जाएगा इसका लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी द्वारा दिनांक 25 दिसंबर को किया जाएगा |

इसमें अटल जी मुखर्जी जी एवं दीनदयाल जी की प्रतिमाब्रम्हा विष्णु एवं महादेव के रूप में याद की जाएगी किसी भी शहर का विकास प्राधिकरण शहर का स्थान होता है लखनऊ का विकास प्राधिकरण आगरा विकास प्राधिकरण गोरखपुर विकास प्राधिकरण प्रयागराज प्रयागराज प्राधिकरण आदि को देखा जाए तो राजधानी होने के कारण लखनऊ विकास प्राधिकरण बहुत महत्वपूर्ण विकास का सरकार का उपक्रम है
लखनऊ आज प्रदेश में सर्वाधिक आबादी वाला शहर लगभग 50 से 55 लाख का हो चुका है |
इसकी कई जनपदों से सीमाएं जुड़ी हैं
जो निर्माण कार्य एक दूसरे के सीमा मुख्यालय की एक जनपद मुख्यालय की और जा रहा है|
वैसे में प्रदेश में विगत सरकारों ने ल डॉक्टर लोहिया पार्क श्री जनेश्वर मिश्र पार्क दिया भारत रत्न भीमराव अंबेडकर पार्क दिया पर
वर्तमान भाजपा सरकार योगी जी के नेतृत्व में काम कर रही है या प्रेरणा पार्क देने जा रही है |
अन्य पार्कों से पार्क अलग है सभी अन्य पार्कों में केवल एक-एक महान व्यक्तित्व की मूर्ति स्थापित है |
पर इस पार्क में तीन महापुरुष की मूर्ति स्थापित है जिसमें भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं तीसरे पंडित दीनदयाल उपाध्याय तीन महापुरुषों की मूर्ति स्थापित होगी
जो तीनों को ब्रह्मा विष्णु महेश कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी|

इस कार्य यह स्थान और पार्कों की तरह विशाल विभाग 65 एकड़ में बन रहा है तथा अन्य पार्कों की तरह इसमें खर्च भी लगभग 230 करोड़ हो रहे हैं जो वर्तमान वर्तमान बाजार भाव से उचित एवं
महत्वपूर्ण प्रेरणा पार्क आगामी सदियों तक याद किया जाएगा इसकी मजबूती के लिए इसके निर्माण शैली के लिए इसमें स्थापित होने वाली बहुउद्देशीय सुविधाओं के लिए इसका
श्रेय मुख्यमंत्री जी को एवं आवास विकास विभाग को जाता है तथा सबसे बड़ा श्रेय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री प्रथमेश कुमार को जाता है |
जो लगभग डेढ़ साल से प्राधिकरण को उपाध्यक्ष है |
इसकेपूर्व लगभग 4 साल तक मुख्यमंत्री जी के विशेष सचिव रहे हैं रात दिन अपनी टीम के साथ कार्यक्रम स्थल पर रहते हैं
तथा पूरे प्राधिकरण की टीम समर्पित भाव से कम कर रही है जिसकी जितने भी सराहना किया जाए वह काम है |
जय हिंद जय भारत जय विकास बाद




