अयोध्याउत्तर प्रदेश

प्रवर्तन अधिकारी स्कूली वाहनों की नियमित चेकिगं करेगें : संभागीय परिवहन अधिकारी सुश्री ऋतु सिंह

प्रवर्तन अधिकारी स्कूली वाहनों की नियमित चेकिगं करेगें : संभागीय परिवहन अधिकारी सुश्री ऋतु सिंह
अयोध्या
 शीतकालीन भ्रमण सम्बन्धी परिवहन आयुक्त महोदया के निर्देशों के क्रम में राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति एवं बकाया करों की वसूली, प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा के दृष्टिगत सुश्री ऋतु सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी अयोध्या द्वारा आज उपसम्भागीय परिवहन कार्यालय सुलतानपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में ए०आर०टी०ओ० (प्रशासन), सुश्री अलका शुक्ला, ए०आर०टी०ओ० (प्रवर्तन), श्री भूपेश कुमार गुप्ता, पी०टी०ओ०, श्री शैलेन्द्र कुमार तिवारी एवं कार्यालय के तीन कर्मचारियों के अलावा अन्य कर्मचारी उपस्थित पाये गये, उक्त तीन कर्मचारी अवकाश पर बताये गये। निरीक्षण में सुश्री ऋतु सिंह आर०टी०ओ० द्वारा राजस्व बकाया पर समीक्षा की गयी। समीक्षा में पाया गया कि दिसम्बर 2025 में लक्ष्य के सापेक्ष वसूली 71 प्रतिशत रहा जिस पर आर०टी०ओ० द्वारा ए०आर०टी०ओ० (प्रशासन) को निर्देशित किया गया कि बचे हुये दिनों में लक्ष्य के सापेक्ष शत्-प्रतिशत वसूली करना सुनिश्चित करें। वसूली पत्र प्रेषण के रजिस्टरों का अवलोकन किया गया और अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) कार्यालय को हार्ड कापी भेजते हुए मिलान के निर्देश एआरटीओ को दिये गये। ए०आर०टी०ओ० (प्रशासन) सुश्री अलका शुक्ला द्वारा बताया गया कि मिलान कराया जाता है एवं कमियों को दूर किया जा रहा है एवं जनपद में संचालित अनफिट वाहनों के बारे में शत्-प्रतिशत फिटनेस कराने के उपरान्त ही वाहनों का संचालन कराने हेतु ए०आर०टी०ओ० (प्रवर्तन) को निर्देशित किया गया एवं कोहरे के दृष्टिगत मार्ग पर चलने वाले सभी वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगवाने के निर्देश भी दिये गये। इसके अलावा यह निर्देश दिये गये कि प्रवर्तन अधिकारी स्कूली वाहनों की नियमित चेकिगं करेगें एवं यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि अनफिट स्कूली वाहनों का संचालन किसी भी दशा में न हों, इस सम्बन्ध में स्कूल प्रबन्धन के साथ भी बैठक करने के निर्देश दिये गये।
आयुक्त महोदय अयोध्या मण्डल की अध्यक्षता में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, अयोध्या द्वारा शीतऋतु में कोहरे के दृष्टिगत दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु विशेष दिशा-निर्देश जारी किये गये है, जिसके प्रचार-प्रसार अखबारो, मीडिया, ई-मीडिया, पम्पलेट, स्टेक होल्डर विभागों के साथ समन्वय कर किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये, रिफ्लेक्टिव टेप लगाये, वाहनों को फिट दशा में रखे, वाइपर, हेड लाइट ठीक हाल में रहें। ट्रैक्टर-ट्रालियों में लाल कपडा आदि लगे हों।
सभी व्यावसायिक वाहनों को परमिट से आच्छादित कराने, स्कूली वाहनों को फिट करवाने, अनफिट वाहनों के पंजीयन निरस्त की कार्यवाही, आरटीए द्वारा निरस्त परमिटों वाले वाहनों के पंजीयन निरस्तीकरण की कार्यवाही के निर्देश दिये गये एवं आई०जी०आर०एस०, जनसूचना, मा०मुख्यमंत्री हेल्पलाइन प्रकरणो का प्रतिदिन निस्तारण एवं कार्यालय में पूर्ण पारदर्शिता से शासन-प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार अनुपालन व ससमय निस्तारण के निर्देश आर०टी०ओ०, द्वारा सुश्री अलका शुक्ला, ए०आर०टी०ओ० (प्रवर्तन), श्री भूपेश कुमार गुप्ता, पी०टी०ओ०, श्री शैलेन्द्र कुमार तिवारी एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारी को दिये गये।
आरटीओ द्वारा बस आपरेटरों, वाहन स्वामियों व वाहन चालकों के साथ बैठक की गयी बैठक में उनके द्वारा शीतऋतु में बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए यथा कोहरे में दुश्यता कम होने पर गति सीमा पर नियन्त्रण रखे, अपने वाहनों में मानक के अनुरूप रिफ्लेक्टिव टेप अनिवार्य रूप से लगाये, दृश्यता शून्य होने पर अपने वाहन को सुरक्षित स्थान पर रोक रखे तथा वाहन संचालन से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि वाहन के हेडलाइट, टेललाइट, फॉगलाइट, इन्डीकेटर, बैटरी, टायर, वाहन की हीटिगं व्यवस्था आदि सही से कार्य कर रहे है अथवा नहीं। इसके अतिरिक्त यह भी बताया गया कि अपने वाहन के सभी प्रपत्र अद्यतन वैध रखे, अनफिट वाहनों का संचालन किसी भी दशा में न करें एवं बकाया कर ससमय जमा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!