अयोध्या
शिविर में चयनित 53 मरीजों के चेहरे पर लौटेगी मुस्कान: डॉ उमेश चौधरी

शिविर में चयनित 53 मरीजों के चेहरे पर लौटेगी मुस्कान: डॉ उमेश चौधरी
अयोध्या
स्माइल ट्रेन संस्था हेल्थ सिटी हॉस्पिटल लखनऊ द्वारा चिरंजीव हॉस्पिटल अयोध्या में 22 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक जन्म से कटे होंठ व कटे तालू से ग्रसित मरीजों के इलाज हेतु निःशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। चिरंजीव हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ उमेश चौधरी ने बताया कि तीन दिवसीय कैंप में 62 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण हुआ, जिसमे 53 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया और 9 मरीजों को स्पीच थेरेपी की सलाह दी गयी। पूर्ण रूप से स्वस्थ बच्चे की मुस्कान ही उसका आत्म विश्वास जगाती है। इसी आत्माविश्वास को वापस लाने में अमेरिका की स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के निदेशक डॉ वैभव खन्ना एवं डॉ आदर्श कुमार हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल सार्थक भूमिका निभा रहें है। पंजीकृत मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन एवं सम्पूर्ण इलाज लखनऊ हेल्थ सिटी अस्पताल में किया जायेगा। भविष्य में यदि कोई मरीज इस बीमारी से ग्रसित हो तो स्माइल ट्रेन सस्था के प्रतिनिधि नीरज कुमार शर्मा के मो. नं. 9454159999, 9565437056 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है। इस निःशुल्क परीक्षण एवं पंजीकरण शिविर को सफल बनाने में स्माइल ट्रेन संस्था के प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट नीरज कुमार शर्मा व उनकी टीम एवं अस्पताल के समस्त कर्मचारियों आदि की सकारात्मक भूमिका रही।
चिरंजीव हॉस्पिटल की निदेशिका डॉ जयंती चौधरी ने भी स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुये कहा कि कई बच्चों के होठ व तालू जन्मजात कटे होते है जन्मजात कटे होंठ व कटे तालू के मरीजों की समस्या व निदान के लिए निःशुल्क सुविधा को प्रदेश में प्रसारित करने की आवश्यकता है। जन्मजात कटे होठ व तालू की समस्या लगभग 3000 से 5000 जीवित शिशुओं में से एक को हो सकती है। यह होठ के दोनो तरफ अथवा एक ही तरफ सम्भव है। सामान्यतः तालू के साथ होठ भी कटा होता है परन्तु कभी-कभी अकेले तालू के कटे होने की सम्भावना भी रहती है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत डा0 वैभव खन्ना जी के नेतृत्व में 16000 से अधिक मरीजों का निःशुल्क सफल आपरेशन किया जा चुका है। यदि आपके बच्चे की उम्र निर्धारित समय (कटे होंठ 5 माह और कटे तालू 9 माह ) के आगे निकल गयी है तो भी सर्जरी हो सकती है पर सही समय पर सर्जरी कराने से नतीजा सामान्य से ज्यादा अच्छा होता है। यह सर्जरी किसी भी उम्र के मरीजों के लिये भी निःशुल्क उपलब्ध है।




