अयोध्याअयोध्या धाम

सरकारी पशु चिकित्सालय खत्म करने से पशुपालकों को हो रही परेशानी : एस एन बागी जी 

सरकारी पशु चिकित्सालय खत्म करने से पशुपालकों को हो रही परेशानी : एस एन बागी जी
अयोध्या धाम
अयोध्या नगरी में राम मन्दिर निर्माण शुरू होने के साथ ही यहां के मीरापुर मुहल्ले में कई दशकों से विशाल मैदान वाले किराये के विशाल भवन में संचालित हो रहा सरकारी पशु चिकित्सालय खत्म करके जिला प्रशासन व पशु विभाग के अधिकारियों ने उसे जमीन उपलब्ध न होने का हवाला देते हुए फैजाबाद शहर में स्थित पुराने पशु चिकित्सालय परिसर में स्थापित कर दिया। यद्यपि शासन से सरकारी पशु चिकित्सालय बनवाने हेतु जगह चिन्हित करने हेतु कहा था साथ ही विभाग को धन भी आबंटित कर दिया गया था लेकिन तत्कालीन जिलाधिकारी ने अयोध्या शहर में जमीन उपलब्ध नहीं कराई परिणामत: चिकित्सालय बनवाने हेतु आया धन विभागीय अधिकारियों ने वापस कर दिया। पशु चिकित्सालय को यहां से हटाने का अयोध्या के अत्यंत सहनशील नागरिकों,साधू-संतो ने कोई विरोध नहीं किया। फैजाबाद में पशु चिकित्सालय शिफ्ट होने से अब गौपालकों को अपनी गायों, भैंसों, कुत्ता, बिल्ली व अन्य पालतू जानवरों का इलाज कराने फैजाबाद ही ले जाना पड़ता है।यहां कोई प्राइवेट पशु चिकित्सक भी नहीं है जो जरुरत पड़ने पर बीमार जानवर का इलाज कर सके।
    सबसे ज्यादा दिक्कत तो तब आती है जब मार्ग दुर्घटना में कोई जानवर चोटहिल हो जाता है उस समय उसके इलाज की सुविधा नहीं मिल पाती है।
अयोध्या नगरी की यह इमारत अब भी खाली पड़ी है इस पर सरकारी पशु चिकित्सालय का बोर्ड भी लगा है लेकिन ताला बंद रहता है। इसी तरह से अयोध्या नगरी से लगभग सभी सरकारी दफ्तर खत्म हो चुकें हैं अयोध्या वासियों को अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए फैजाबाद के चक्कर लगाने पड़े रहे हैं जिसमें समय व धन का अपव्यय होता है। सभी विभागीय अधिकारी फैजाबाद स्थित कार्यालयों में ही बैठते हैं जबकि भाजपा सरकार बनने के पहले यहां सभी सरकारी कार्यालय कायम थे अयोध्यावासियों को फैजाबाद के चक्कर नहीं लगाने पड़ते थे। पशु चिकित्सालय खत्म हो जाने से पशुपालकों को काफी दिक्कतें हो रही हैं।
    अयोध्या नागरिक मंच के संयोजक एस0 एन0 बागी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि अयोध्याधाम में पशुओं के इलाज हेतु पहले की तरह सरकारी पशु चिकित्सालय पुनः कायम कराया जाए क्योंकि यहां सैकड़ों गौशालाएं हैं जिनमें हजारों गायें है साथ ही तमाम लोग गायों के साथ साथ भैंस व अन्य पालतू जानवर पाले हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!