
टाइनी टाॅट्स स्कूल में अंतरस्कूलीय कराटे प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अयोध्या
टाइनी टाॅट्स स्कूल में अंतरस्कूलीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डाॅ वंदना त्रिपाठी ( डिप्टी जेलर ) रहीं । इस प्रतियोगिता में अयोध्या के टाइनी टॉट्स स्कूल सिविल लाइन्स, एम.आइ.एस, डी .पी.एस, केंब्रियन, एम.पी.एस. , सेठ एम.आर.जयपुरिया ,केन्द्रीयविद्यालय अयोध्या, टाइनी टाॅट्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल सहादतगंज , एशिया प्रकाश पब्लिक स्कूल, ए.आर.जयपुरिया आदि स्कूलों के पाँच से बारह वर्ष के छात्र सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों के स्वागत गीत के साथ हुई और अलग अलग समूह के बीच कराटे व काता प्रतियोगिता हुई इसी क्रम में प्रतियोगिता के मध्य में छात्रों द्वारा उत्साहवर्धक नृत्य का प्रदर्शन किया गया । इस कराटे और काता प्रतियोगिता के बीच में चीयर लीडर्स द्वारा प्रतियोगियों का उत्साह वर्धन किया गया । प्रतियोगिता में टाइनी टॉट्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल प्रथम स्थान पर विजयी रहा परंतु टाइनी टॉट्स ग्रुप ऑफ स्कूल मेजबान स्कूल होने के कारण उन्होने अपनी ट्रॉफी प्रथम रनर अप केन्द्रीय विद्यालय को प्रदान कर उन्हे प्रथम विजेता घोषित किया और द्वितीय रनर अप रहे एम.आइ. एस. स्कूल को भी ट्रॉफी देते हुए उन्हे द्वितीय स्थान पर विजेता घोषित किया गया । स्कूल की निर्देशिका श्रीमती बिन्नी सिंह एवं प्रधानाचार्या श्रीमती मुक्ति श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों के अद्भुत कौशल प्रदर्शन की ओजपूर्ण शब्दों में प्रशंसा की तथा विजयी प्रतिभागियों को स्वर्ण पदक रजत एवं कांस्य पदक से पुरस्कृत किया।




