
विधायक खेल प्रतियोगिता की तैयारियों का विधायक ने किया निरीक्षण
अयोध्या
20 दिसम्बर से प्रारम्भ होने वाली विधायक खेल प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने डाभासेमर स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खेल मैदान, ट्रैक, दर्शकों के बैठने की व्यवस्था, खिलाड़ियों के अभ्यास स्थल, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों, टीम मैनेजर व कोच से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने निर्देश दिए कि प्रतियोगिता से पूर्व सभी तैयारियां समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण की जाएं, ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि विधायक खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है, जिससे युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।
विधायक ने कहा कि सरकार खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं को नशा, अपराध व नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रखने में सहायक होती हैं। उन्होंने आयोजकों को सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, चिकित्सकीय सुविधा तथा स्वच्छता की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन माध्यम से अब तक लगभग 1500 खिलाड़ियों ने नामांकन करा लिया है। आयोजन स्थल पर भी ऑफ लाइन नामांकन प्रतियोगिता के दिन किया जाएगा। प्रतियोगिता में जूनियर, सब-जूनियर और सीनियर वर्ग के अंतर्गत महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों के बीच विभिन्न खेल मुकाबले आयोजित होंगे। इनमें वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती, कबड्डी तथा एथलेटिक्स की ट्रैक व फील्ड स्पर्धाएं शामिल रहेंगी।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी अनिमेष सक्सेना, लाल शुक्ला, उमाशंकर सिंह, रोशनी श्रीवास्तव, मुकेश सिंह, शकील अंसारी, विवेक कुमार सहित अन्य आयोजन से जुडे लोगों की मौजूदगी रही।




