उत्तर प्रदेशलखनऊ

वर्तमान बार काउंसिल के पदाधिकारियों ने बहुत अच्छा कार्य किया है : डॉ मुरलीधर सिंह  “अधिवक्ता उच्च न्यायालय”

वर्तमान बार काउंसिल के पदाधिकारियों ने बहुत अच्छा कार्य किया है : डॉ मुरलीधर सिंह
“अधिवक्ता उच्च न्यायालय”
लखनऊ
कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश ने लगभग 98% अधिवक्ताओं का cop जारी किया
उत्तर प्रदेश बर काउंसिल में लगभग 4,43000 अधिवक्ता पंजीकृत है
 डॉ मुरलीधर सिंह
अधिवक्ता
 मा उच्च न्यायालय लखनऊ पीठ एवं
पूर्व उपनिदेशक मुख्यमंत्री मीडिया सेंटर लोक भवन लखनऊ
 18 दिसंबर 2020 25
 काउंसिल उत्तर प्रदेश एक आदर्श वकीलों की पंजीयन संस्था है हमारे बार काउंसिल उत्तर प्रदेश में लगभग चार लाख 4,43हजार के आसपास अधिवक्ता पंजीकृत हैं
 जिनका कॉप , cop सर्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस जारी होना है
 हमारे बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के ने वर्तमान पदाधिकारी के नेतृत्व में लगभग 98% लोगों के कॉप जारी हो गए हैं यह एक स्वागत योग्य है
 और नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए जो जनवरी 2026 में होगा लगभग 334 उम्मीदवार है
इन उम्मीदवारों में से हमको जाति एवं संप्रदाय से उठकर मेरिट के आधार पर चयन करना है
और वैसे  उम्मीदवारों को चयन करना है
जो सरकार से हमारे काम कर सके हमारी मांगे पूरी कर सके  |
वर्तमान बार काउंसिल के पदाधिकारी ने बहुत अच्छा कार्य किया है
 इसके लिए मैं इनको हार्दिक बधाई देता हूं
मैं माननीय उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता मा श्रीहर गोविंद सिंह परिहार जी के विशेष कृपा पर तथा अवध बार के  पूर्व अध्यक्ष श्री रिपु दमन  साही एवं मनोज द्विवेदी जी के विशेष अनुरोध परअवध  बार का आजीवन सदस्य बना
जिसमें हमारे वर्तमान अध्यक्ष अवधवर के वर्तमान अध्यक्ष पंडित श्री सुभाष चंद्र जी और मेरे भाई  महासचिव श्री ललित कुमार तिवारी जी स्थानीय अधिवक्ता श्री जयकुमार जी श्री करुणाकर जी श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह जी श्री प्रशांत सिंह जी आदि के सहयोग आशीर्वाद एवं  आ जीवन सदस्य बना तथा
डेढ़ साल से लगभग क्षेत्र में सक्रिय हूं और मैं योग्य से योग्यतम 25 उम्मीदवारों को चयन करूंगा
जो अधिवक्ता पीढ़ी के लिए वरदान साबित होंगे तथा योगी आदित्यनाथ जी एवं  श्री नरेंद्र मोदी जी के सरकारों से काम करने में सक्षम होगा
जय हिंद जय भारत
जयति अधिवक्ता समाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!