अयोध्या
अजेय बनी अभिनंदन-11 (पुहपी) 42 रनो से जीता फाइनल

अजेय बनी अभिनंदन-11 (पुहपी) 42 रनो से जीता फाइनल
बीकापुर/अयोध्या
बीकापुर के कोछा बाजार में हो रहे जय मां सर्वा क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 में रंगा रंग कार्यक्रम के बीच शानदार फाइनल मैच की शुरुआत हुई।फाइनल मैच अभिनंदन-11( पुहपी) व जय हिन्द -11(बीकापुर) के बीच खेला गया। पुहुपी किकेट टीम ने बल्लेबाजी करते हुए चौकों, छक्कों की बरसात कर दी निर्धारित 15 ओवरो में ओपनर रिजवान के शानदार शतक से 190 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब मे इस बड़े स्कोर का पीछा करते हुए बीकापुर की टीम 148 रनो पर सिमट कर रह गई। फाइनल मैच की शुरुआत विधायक अभय सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा, समाजसेवी श्रवण दुबे, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राधिका यादव, दिनेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य मुस्लिम शेख, प्रधान प्रतिनिधि हेमंत यादव,सपा नेता गया प्रसाद यादव, कांग्रेस नेता राजकुमार पांडे,सभापति बी- पैक्स पुहपी प्रेमनाथ तिवारी, चन्दन दूबे की उपस्थिति में हुआ। फाइनल मैच में विजेता टीम को 21000 व उप-विजेता 11000 का पुरस्कार दिया गया । मैन ऑफ दा मैच रिजवान व सीरीज धनंजय सिंह हुए। विजेता टीम के कप्तान अभिनंदन तिवारी ने आए हुए दर्शकों व आयोजक मंडल का धन्यवाद ज्ञापित किया।




