अयोध्याउत्तर प्रदेश
अपर आयुक्त रोड 1 अयोध्या जोन की व्यापारी संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अपर आयुक्त रोड 1 अयोध्या जोन की व्यापारी संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अयोध्या
अपर आयुक्त रोड-1, राज्य कर अयोध्या जोन, अयोध्या की अध्यक्षता में “जिला व्यापार बन्धु की बैठक- व्यापारी संवाद कार्यक्रम” में रूप में सम्पन्न हुई। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य बिन्दु व्यापारिक गतिविधियाँ को प्रोत्साहन देने, पंजीयन बेस एवं राजस्व वृध्दि तथा स्थानीय स्तर पर जी0एस0टी0-2.0 में निहित व्यापारी सुविधाओं से अवगत कराने के साथ व्यापारिक गतिविधियों में आ रही समस्याओं एवं उनके निराकरण हेतु प्राप्त सुझावों को साझा करने का रहा।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक सदर, अयोध्या ने अवगत कराया कि विद्युत आपूर्ति की समस्या व्यापारियों की सबसे बड़ी समस्या थी, जो वर्तमान में सरकार के प्रयासों से अब इतिहास बन गई है । इस अवसर पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने यह भी कहा कि पूर्व की व्यवस्था, व्यापारियों का शोषण, भ्रष्टाचार आदि को समाप्त करने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अप्रत्यक्ष कर की व्यवस्था में क्रान्तिकारी परिवर्तन लाते हुए जी०एस०टी० एवं जी०एस०टी०-2.0 लाया गया, जो व्यापारी सवंर्ग के लिए एक लाभाकारी परिवर्तन रहा है।
जी०एस०टी० जागरूकता के बिन्दु पर राम आशीष पाण्डेय, उपायुक्त राज्य कर द्वारा बिन्दुवार मिलने वाले लाभों जैसे- पंजीयन, व्यापारी दुर्घटना बीमा, समाधान योजना एवं उसमें निहित सरलता से अवगत कराया गया ।
आयोजित कार्यक्रम में राज्य कर मुख्यालय, उ0प्र0 का प्रतिनिधित्व कर रही श्रीमती मधुरिमा मित्रा, संयुक्त आयुक्त ने व्यापारी संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की भवनाओं को जोड़ने का प्रयास किया और जी०एस०टी० के अन्तर्गत अपेक्षित सुधारों हेतु सुझाव, व्यापार संगठन के प्रतिनिधियों एवं उपस्थित अधिवक्ताओं से प्राप्त कराने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर अतुल सिंह, अध्यक्ष उ०प्र० ईंट निर्माता कल्याण परिषद ने जी०एस०टी० के अन्तर्गत ईंट निर्माता व्यापारियों को “स्पेशल समाधान योजना” से बाहर रखने एवं उसके स्थान में वैट के समय लागू समाधान योजना लागू करने की माँग की। श्री अरविन्द अग्रवाल, अधिवक्ता ने अनुरोध किया कि जी०एस०टी० के अन्तर्गत पारित एकपक्षीय आदेशों की सुनवाई हेतु प्रथम अपीलीय अधिकारी की नियक्ति की जाए, जिससे छोटे-छोटे व्यापारियों के वादों का निस्तारण मा० उच्च न्यायालय में न जाकर स्थानीय स्तर पर ही किया जा सके।
बैठक में संयुक्त आयुक्त राज्य कर, उपायुक्त (प्रशासन)/ संयोजक, जिला व्यापार बन्धु, राज्य कर अयोध्या, व्यापार संगठन के प्रतिनिधि विजय गुप्ता, चन्द्र प्रकाश गुप्ता, के०के० गुप्ता, विश्व प्रकाश रूपन व अन्य व्यापार संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहें ।




