अयोध्या धामउत्तर प्रदेशधर्म
अयोध्या धाम के श्री राम वल्लभाकुंज में अखंड संकीर्तन का भव्य आयोजन

अयोध्या धाम के श्री राम वल्लभाकुंज में अखंड संकीर्तन का भव्य आयोजन
अयोध्या धाम
अयोध्या धाम में अखंड कीर्तन का भव्य पाठ आयोजित किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन के आयोजक विकास कुमार पांडेय हैं। कीर्तन में बिहार के गया से आए श्रद्धालु भक्तों की विशेष सहभागिता देखने को मिल रही है।
अखंड कीर्तन में लगभग 60 श्रद्धालु शामिल हुए हैं, जो निरंतर भजन-कीर्तन के माध्यम से भगवान का स्मरण कर रहे हैं। पूरे वातावरण में भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो रहा है, जिससे वहां उपस्थित सभी भक्त भावविभोर नजर आ रहे हैं।

भक्तों का कहना है कि श्री राम वल्लभाकुंज में हो रहा यह अखंड कीर्तन उन्हें अत्यंत आनंद और शांति की अनुभूति करा रहा है। निरंतर चल रहे भजन-कीर्तन से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया है और श्रद्धालु इसे एक दिव्य अनुभव बता रहे हैं।




