अयोध्याउत्तर प्रदेश
चिरंजीव हॉस्पिटल एवं नर्सिंग इंस्टिट्यूट में अयोध्या को कचरा मुक्त बनाने हेतु कार्यशाला का आयोजन

चिरंजीव हॉस्पिटल एवं नर्सिंग इंस्टिट्यूट में अयोध्या को कचरा मुक्त बनाने हेतु कार्यशाला का आयोजन
अयोध्या
अयोध्या नगरी को कचरा मुक्त बनाने तथा कूड़ा पृथक्करण के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चिरंजीव हॉस्पिटल के नर्सिंग कॉलेज के सभा कक्ष में एक कार्यशाला एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चिरंजीव नर्सिंग इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ. उमेश चौधरी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर नगर आयुक्त श्री भारत जी रहे, जिनका स्वागत मॉडर्न ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (MTI) के निदेशक एवं कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने घरों में निकलने वाले कचरे को सूखा व गीला अलग-अलग कर कूड़ा गाड़ी एवं सफाई कर्मियों को देने, साथ ही प्रत्येक घर में दो या तीन डस्टबिन रखने की आवश्यकता एवं उसके लाभों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंतर्गत “अयोध्या को कचरा मुक्त बनाएं” विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में संस्थान की 20 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि एवं चेयरमैन द्वारा प्रदान किए गए। इस मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं सफाई निरीक्षक गीता ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वच्छ अयोध्या के निर्माण में नागरिक सहभागिता पर बल दिया।
इस मौके पर चिरंजीव नर्सिंग इंस्टीट्यूट के प्रशासनिक अधिकारी रविमणि चौधरी प्रबंधक के.पी. मिश्र प्रधानाचार्य डॉ. विशाल अलवर्ट उप-प्रधानाचार्या रिंकी एवं सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं तथा हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर, प्रबंधक, एवं समस्त कार्यकर्तागण मौजूद रहे।




