अयोध्या धामउत्तर प्रदेशधर्म
जगतगुरु स्वामी परमहंशाचार्य जी महाराज जी ने प्रशासन को पहले आगाह किया था ?

जगतगुरु स्वामी परमहंशाचार्य जी महाराज जी ने प्रशासन को पहले आगाह किया था ?
अयोध्या धाम
जगतगुरु स्वामी परमहंशाचार्य जी महाराज जी ने 6 महीने पहले कम्बल बेचने वाले को पकड़ कर वीडियो बनाया था और प्रशासन को आगाह किया था उसी का परिणाम है जो
राममंदिर में पकड़े गए मुस्लिम अयोध्या में घूम घूम कर रेकी करते हैं और मौका मिलते ही काम को अंजाम देते हैं|
सुरक्षा की पोल खुलती नजर आई| जहां एक तरफ अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है वहीं पर मुस्लिम समाज के निशाने पर अयोध्या खटक रही है और वो किसी न किसी रूप से अयोध्या में माहौल खराब करना चाहते हैं|
राम मंदिर परिसर के सीता रसोई के पास तीन कश्मीरी ने की नमाज पढ़ने की कोशिश, पकड़े जाने पर इस्लाम जिंदाबाद के लगाए नारे, तीनों में एक महिला भी शामिल, एक ही अब अहद शेख के रूप में हुई पहचान,जम्मू कश्मीर के सोपिया जिले का रहने वाला, अयोध्या में ग्रुप में पहुंचे हैं कंबल व शाल बेचने, पुलिस कर रही पूछताछ, शाल बेचने वालों की कर रही धर पकड़ सभी की खंगाली जा रही इतिहास, जम्मू कश्मीर से भी किया गया संपर्क, कहीं किसी आतंकी संगठन से संबंध तो नहीं.
मामले पर अधिकारि पुष्टि नहीं जांच होने पर ही असली बात सामने आएगी|




