उत्तर प्रदेशलखनऊ

जूनियर अधिवक्ताओं को प्रत्येक माह कम से कम 5००० से ₹8000 के सहयोग राशि प्रदान किया जाए :  डॉक्टर मुरलीधर सिंह  “अधिवक्ता” उच्च न्यायालय

जूनियर अधिवक्ताओं को प्रत्येक माह कम से कम 5००० से ₹8000 के सहयोग राशि प्रदान किया जाए :  डॉक्टर मुरलीधर सिंह
“अधिवक्ता” उच्च न्यायालय
लखनऊ
शीतकालीन अवकाश के बाद खुलने पर आज माउच्च न्यायालय लखनऊ पीठ में वरिष्ठ अधिवक्ताओं से मुलाकात तथा आगामी बार काउंसिल चुनाव की रणनीति पर चर्चा
 डॉक्टर मुरलीधर सिंह
अधिवक्ता
 मा उच्च न्यायालय एवं
आजीवन सदस्य अवध वlर एसोसिएशन लखनऊ
 तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष ला रिपोर्टर संघ भारत एवं पूर्व उपनिदेशक मुख्यमंत्री मीडिया सेंटर लोक भवन लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश विधानसभा मीडिया सेंटर लखनऊ ,
 माननीय उच्च न्यायालय  परिसर से
आज माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच पीठ खोलने के बाद माननीय उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरगोविंद सिंह परिहार जी से उनके चेंबर में अधिवक्ताओं ने मुलाकात की जिसमें प्रमुख रूप से श्री  अजीत सिंह श्री नागेंद्र बहादुर सिंह श्री नरेंद्र बहादुर सिंह डॉ मुरलीधर सिंह श्री जयकुमार श्री सुरेंद्र प्रताप श्री निलेश प्रताप एवं वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ताओं के ह  हितैषी श्री नरेश दीक्षित आदि ने मुलाकात की तथा
 आगामी बार  काउंसिल के चुनाव के संबंध में आवश्यक रणनीति पर विचार किया गया
 इस पर अभी विचार किया गया कि योग्यतम अधिवक्ताओं को चुनाव में सहयोग किया जाए जिससे कि अधिवक्ताओं के कार्यों के लिए आवाज बुलंद हो सके, तथा आज अधिवक्ताओं में पेंशन योजना सभी को बीमा योजना तथा जूनियर अधिवक्ताओं को प्रत्येक माह कम से कम 5००० से ₹8000 के सहयोग राशि प्रदान किया जाए |
इस अवसर पर सभी ने अवध वlर के पूर्व अध्यक्ष रहे एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरगोविंद सिंह परिहार जी के नेतृत्व में काम करने का संकल्प लिया तथा उनको उनके दीर्घ जीवन की कामना की गई |
 जय हिंद जय भारत
जय अधिवक्ता समाज जय भारतीयसंविधान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!