इन्दौरमध्यप्रदेशहिन्दी दिवस
मातृभाषा उन्नयन संस्थान का प्रतिष्ठा प्रसंग हिन्दी गौरव अलंकरण समारोह फरवरी में

मातृभाषा उन्नयन संस्थान का प्रतिष्ठा प्रसंग हिन्दी गौरव अलंकरण समारोह फरवरी में
इन्दौर/मध्यप्रदेश
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मातृभाषा उन्नयन संस्थान का प्रतिष्ठा प्रसंग ‘हिन्दी गौरव अलंकरण 2026’ फ़रवरी माह में आयोजित होने जा रहा है।
मातृभाषा उन्नयन संस्थान का प्रतिष्ठा प्रसंग हिन्दीगौरवअलंकरणसमारोह
इंदौर में आयोजित होने जा रहा है। सभी हिन्दीप्रेमियों को अशेष अनंत शुभकामनाएँ |
चयन समिति ने हिन्दीगौरवअलंकरण से विभूषित होने वाली दोनों विभूतियों का चयन कर लिया है, जल्द ही वह सूची पर अंतिम मोहर लगने वाली है।
वर्ष 2020 से आरम्भ हुआ यह अलंकरण आधा दशक से अधिक समय सफ़लता पूर्वक पूर्ण कर चुका है। इस वर्ष समारोह का सातवाँ वर्ष हैं। माँ हिन्दी की कृपा और आप सभी स्वजनों के नेह और आशीष से यह प्रसंग अनवरत जारी है। इस वर्ष 2026 में अलंकृत होने वाली दोनों विभूतियों की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।
आपका साथ व स्नेह संस्थान को मिले, यही कामना है।
जय हिन्दी!
डॉ.अर्पण जैन ‘अविचल’
मातृभाषा उन्नयन संस्थान, भारत
एवं मातृभाषा परिवार


