अमेठीउत्तर प्रदेश
मुसाफिरखाना अधिवक्ताओं की महापंचायत में प्रदेश भर से आये अधिवक्ताओं ने भरी हुंकार

मुसाफिरखाना अधिवक्ताओं की महापंचायत में प्रदेश भर से आये अधिवक्ताओं ने भरी हुंकार
मुसाफिरखाना /अमेठी
बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना द्वारा आयोजित महापंचायत में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों व तहसीलों से हजारों की संख्या में पहुंचे अध्यक्ष व सचिव सहित अन्य अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी अभिनव कनौजिया के विरुद्ध नारेबाजी कर उनके तबादले व निलम्बन की मांग करतें हुए कहा कि जब तक उपजिलाधिकारी अभिनव कनौजिया का तबादला व निलम्बन नहीं हो जाता यह संघर्ष जारी रहेगा। अधिवक्ता समाज अब चुप होकर नहीं बैठेगा बल्कि आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।
बताते चलें कि तहसील -मुसाफिरखाना में तैनात उपजिलाधिकारी अभिनव कनौजिया के कार्य व्यवहार व न्यायिक प्रणाली में भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर विगत 30दिसम्बर 2025 से अधिवक्ता आन्दोलित है।इसी क्रम में गुरुवार महापंचायत का आयोजन किया गया था।

महापंचायत में तहसील हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी व जनपद सुलतानपुर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी गण व अधिवक्ता व जनपद प्रतापगढ़ के साथ ही हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं के अलावा तहसील बल्दीराय जनपद सुलतानपुर के संघ अध्यक्ष के साथ अन्य अधिवक्ता व जनपद -अमेठी के जिला बार एसोसिएशन व सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अन्य अधिवक्ताओं केअलावा तहसील तिलाई व तहसील अमेठी व तहसील गौरीगंज के पदाधिकारियों व अन्य अधिवक्ताओं की मौजूदगी रहीं। हजारों की संख्या में मौजूद अधिवक्ताओं के अलावा किसान भानू गुट,किसान क्रान्ति दल के साथ -साथ बिधान सभा जगदीशपुर से कांग्रेस के बिधान सभा प्रत्याशी विजय पासी भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अधिवक्ताओं की इस महापंचायत को समर्थन देने तहसील पहुंचे। उपजिलाधिकारी अभिनव कनौजिया के तबादले व निलम्बन की जोरदार मांग के साथ उपजिलाधिकारी अभिनव कनौजिया के विरुद्ध लगातार नारेबाजी से तहसील गुंजायमान हो रही थी।बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना के अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल व महासचिव के नेतृत्व में आयोजित महापंचायत में शामिल सभी संघ पदाधिकारियों की जिलाधिकारी अमेठी से एक स्वर में मांग रहीं कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी का तहसील -मुसाफिरखाना से जल्द से जल्द तबादला किया जाय।




