अयोध्याउत्तर प्रदेश
प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उत्तर प्रदेश दिवस का किया भव्य शुभारंभ

प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उत्तर प्रदेश दिवस का किया भव्य शुभारंभ
अयोध्या
जनपद के राम मनोहर अवध विश्वविद्यालय स्थित विवेकानंद सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस 2026 को हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद के प्रभारी मंत्री एवं माननीय कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का फीता काटकर किया गया।
प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे एवं मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया।
इसके पश्चात विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के अवसर पर दिए गए संदेश का सजीव प्रसारण मंडलायुक्त राजेश कुमार,आईजी प्रवीण कुमार, एसपी गौरव त्रिपाठी व जनप्रतिनिधियों के साथ देखा। कार्यक्रम में अवध विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों व कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्राओ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं।इस अवसर पर माननीय प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के चार लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक भी प्रदान किया। जिनमें मालती यादव को दो लाख, विनोद कुमार गुप्ता व विवेक प्रकाश मौर्य को पांच लाख तथा आशुतोष अग्रवाल को चार लाख 22 हजार का चेक दिया गया। इसके अतिरिक्त हित लाभ वितरण के 15, आयुष्मान कार्ड के 04 और विद्या शक्ति के 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र माननीय प्रभारी मंत्री ने दिए।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की मंशा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। इसी उद्देश्य से विभिन्न विभागों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी देने हेतु स्टॉल लगाए गए हैं। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि उत्तर प्रदेश दिवस में सहभागिता कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ लें।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में प्रारंभ की गई ‘विद्या शक्ति ’ पहल का बटन दबाकर शुभारंभ किया। इसके अंतर्गत जनपद की लगभग 63 हजार स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी निरक्षर महिलाओं को साक्षर किया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे जनपद में शत-प्रतिशत साक्षरता के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा । जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जनसामान्य को प्रदेश के गौरवशाली इतिहास एवं उपलब्धियों की जानकारी मिलती है तथा नई पीढ़ी को प्रेरणा प्राप्त होती है । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रुदौली रामचंद्र यादव सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।




