उत्तर प्रदेश
प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के मेंबर अरुण त्रिपाठी जी ने PCI सचिव को लिखा पत्र
विधानसभा में पत्रकारों पर टिप्पणी को लेकर प्रेस काउंसिल से शिकायत

प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के मेंबर अरुण त्रिपाठी जी ने PCI सचिव को लिखा पत्र
विधानसभा में पत्रकारों पर टिप्पणी को लेकर प्रेस काउंसिल से शिकायत
नई दिल्ली/लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय द्वारा सत्र के दौरान पत्रकारों पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भारतीय प्रेस परिषद में शिकायत दर्ज कराई गई है। प्रेस परिषद के सदस्य अरुण कुमार त्रिपाठी ने इस संबंध में परिषद के सचिव को पत्र लिखते हुए इसे असंवैधानिक, अपमानजनक और मानहानिकारक करार दिया है पत्र में कहा गया है कि विधानसभा सत्र जैसे संवैधानिक मंच से पत्रकारों पर इस प्रकार के आरोप लगाना न केवल प्रेस की गरिमा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कमजोर करने का प्रयास भी है। आरोप है कि पत्रकारों पर शासन से धन या अन्य लाभ लेकर समाचार प्रकाशित एवं प्रसारित करने जैसे आरोप लगाए गए, जो संपूर्ण पत्रकार समुदाय की प्रतिष्ठा और साख पर सीधा हमला है अरुण कुमार त्रिपाठी ने पत्र में उल्लेख किया है कि इस तरह की टिप्पणी संविधान के अनुच्छेद 19(1)(क) के तहत प्रदत्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, प्रेस परिषद अधिनियम 1978 की भावना और प्रेस की स्वतंत्रता से जुड़े न्यायिक सिद्धांतों के विपरीत है। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा अध्यक्ष जैसे उच्च संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति से ऐसी टिप्पणी और भी गंभीर मानी जाती है प्रेस परिषद के सदस्य ने मांग की है कि परिषद इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए इसे अत्यंत गंभीर श्रेणी में रखे और आवश्यक होने पर संबंधित व्यक्ति से स्पष्टीकरण तलब करे। साथ ही भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उचित अनुशासनात्मक अथवा नैतिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
पत्र में यह भी कहा गया है कि यदि ऐसे मामलों पर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो इससे न केवल पत्रकार समाज का मनोबल गिरेगा, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों को भी क्षति पहुंचेगी।




